जौनपुर।,उत्तरप्रदेश,10 दिसम्बर
वाराणसी लखनऊ हाईवे पर सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के सदिका गांव के पास मंगलवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर बोलेरो सवार बरातियों के मोबाइल, पर्स लूट लिए और फरार हो गए। पुलिस छानबीन करना बता रही है। शहर कोतवाली क्षेत्र के कटघरा से बारात प्रतापगढ़ जा रही थी। जिसमें सिकरारा के खानापट्टी निवासी सचिन सिंह, सौरभ सिंह, शिवम सिंह अपने कुछ अन्य साथियों के साथ बारात में शामिल होने जा रहे थे। बोलेरो से वे सदिका गांव के पास पहुंचे थे तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने असलहे के बल पर उन्हें रोक लिया और उनके पास से पांच मोबाइल और सभी करीब दस हजार से अधिक रुपये लूट लिए कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका था। ।