सुशासन दिवस के रूप में मन अटलजी का जमन्दिन

 


संत कबीर नगर 25 दिसम्बर
भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल विहारी बाजपेयी जी की जंयती पूरे जनपद में ‘‘सुशासन दिवस’’ के रूप में मनाया गया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के कुशल निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र के मार्गदर्शन में इस अवसर पर जनपद के समस्त विकास खण्ड मुख्यालयों पर कृषि मेला/कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया, साथ ही इस अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सम्बोधन का सीधा प्रसारण एल0ई0डी0/प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगों ने देखा। पूरे जनपद में आयोजित इस कार्यक्रम में भारी संख्या में कृषकगण, स्वंय सहायता समूहों से जुड़े लोग, उद्यमीगण, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी/कर्मचारीगण एवं मीडिया के लोग उपस्थित रहे।
भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी जी की जंयती के अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने सम्बोधन में उपस्थिति किसानों सहित जनसमूह का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार देश के अन्नदाता किसानों की खुशहाली के लिए प्रतिवद्धता के साथ निरन्तर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर किसान ही आत्मनिर्भर भारत की नीव है। गाॅव और गरीब का विकास उनकी शीर्ष प्राथमिकता है। मा0 प्रधानमंत्री जी कहा कि हम सबके प्रेरणास्रोत, सुशासन एवं पारदर्शिता के पक्षधर भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस के साथ ही आज पूरा देश ‘‘गुड गवर्नंेस डे’’ भी मना रहा है। मा0 प्रधानमंत्री जी ने भारत रत्न स्व0 बाजपेयी जी की राजनैतिक, समाजिक और आर्थिक सोच पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने कभी अपनी नीतियों और मूल्योें से समझौता नही किया। उनके कार्यकाल में शुरू हुई विकासगत योजनाओं जैसे स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, सर्व शिक्षा अभियान, अन्त्योदय आदि जैसे कुछ विशेष कार्यो का उल्लेख करते हुए मा0 प्रधानमत्री जी ने कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों की सेवा में समर्पित कर दिया। इस अवसर पर आज मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देश के 9 करोड़ 4 लाख किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत 18 हजार 98 करोड़ रू0 भेजा गया, जिसमें जनपद संत कबीर नगर के 1 लाख 07 हजार किसानों की किस्त भी उनके खाते मे पहुच गयी।
मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों के कुछ किसानों से सीधी बात करते हुए उनको दी जाने वाली विभिन्न सरकारी योजनाओं से मिल रहें लाभ एवं किसानहित में लागू की गयी नई कृषि नीति के लाभो का सीधा फीडबैक भी प्राप्त किया। किसानांे नेे मा0 प्रधानमंत्री जी से सीधी बात करते हुए नई कृषि नीति को हर स्तर से किसान हित में उपयोगी बताया तथा कहा कि आज किसान को अपना खाद्यान्न/उत्पाद को बेचने के लिए केवल मण्डी पर निर्भर नही रहना है, आज उनके पास बेहतर भाव पाने के लिए कई विकल्प हैं और अब अपनी सुविधानुसार किसान अपना अनाज बेच सकेगा। मा0 प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आज जिस कृषि कानून/कृषि नीतियों पर कार्य किया जा रहा हैं उसके सूत्रधार भी स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी जी ही है। उन्होंने कहा कि देश के किसानो की खुशहाली और उनकी आय दुगुनी करने के लिए आवश्यक है कि विभिन्न आधुनिक तकनीकों के माध्यम से खेती में इनपुट लागत कम किया जाए, इसके लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड, नीम कोटेड यूरिया, सोलर पम्प, ड्रिप इरीगेशन सिस्टम आदि जैसे सुविधाएं देश के किसानों को मुहैया कराई जा रही है। किसानों का जीवन आसान हो, खेती के अतिरिक्त भी अन्य संसाधनों जैसे पशुपालन, मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालन सहित एक उद्यमी कृषक की परिकल्पना को साकार करने के लिए खेती की दुनिया में पूरे विश्व में क्या नया हो रहा, इस पर लगातार अध्यन चल रहा है, जिससे हमारे किसान भाई आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए अपनी उपज को बढाने के साथ कृषिगत विविधता का लाभ ले पायेगें तथा उत्पादों की अच्छी पैकेजिंग सहित ‘‘ब्राण्ड इण्डिया’’ का विकास होगा।
इस अवसर पर जनपद के विकास भवन परिसर में मा0 विधायक खलीलाबाद दिग्विजय नारायण, ‘‘जय चैबे’’ की अध्यक्षता में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक जय चैबे ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। उपस्थित किसानो सहित अन्य लोगों ने मा0 प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन का सीधा प्रसारण सुना। मा0 विधायक जय चैबे ने स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी जी के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए तथा इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह का स्वागत करते हुए कहा कि हम सबके प्रेरणास्रोत, देश के विकासगति को नई दिशा देने वाले कर्मयोगी स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी जी ने अपने पूरे राजनैतिक जीवन में गरीबी उन्मूलन के लिए संघर्ष किया, 09 बार संसद सदस्य एवं 02 बार राज्यसभा सदस्य के कार्यकाल में वे हमेशा पूरी निष्ठा, इमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान के लिए संघर्षरत रहें। उनका बेदाग राजनैतिक सफर हम सबके लिए अनुकरणीय रहेगा। इस अवसर पर मा0 विधायक जी द्वारा जनपद के दो प्रगतिशील किसानों को सम्मान पत्र तथा उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड द्वारा संचालित टेलरिंग शाॅप योजनान्तर्गत 25 महिला लाभार्थियों को सिलाई मशीन देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र, सहित अन्य गणमान्य लोगो ने अपने सम्बोधन में भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके जीवन्त संघर्षो और आदर्शो पर अपने विचार व्यक्त करते हुए अनुकरणीय बताया। कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिगण, कृषकगण, जिला विकास अधिकारी राजितराम मिश्र, जिला कृषि अधिकारी  पी0सी0 विश्वकर्मा, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।   

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form