मानक वाले विद्यालयों को बनायें परीक्षा केन्द्र समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री का निर्देश

 


जौनपुर । प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर की उपस्थिति में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में माध्यमिक उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई ।  बैठक में उप मुख्यमंत्री ने हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा  की तैयारियों की समीक्षा की ।समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन तरीके से संपन्न कराई जाए । उन्हीं विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया जाए जो मानक को पूर्ण करते हो। 

परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में शासन के निर्देशों का पालन अवश्य किया जाए। उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि  परीक्षा केंद्र बनाने में  राजकीय विद्यालयों तथा एडेड विद्यालयों को प्राथमिकता दी जाए उसके पश्चात ही वित्तविहीन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया जाए। उन्होंने विश्वविद्यालय तथा माध्यमिक विद्यालयों में चल रही कक्षाओं की भी जानकारी प्राप्त की।प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है। 
641 विद्यालयों ने अपनी सूचनाएं पोर्टल पर अपलोड करा दी है जिनका सत्यापन कराया जा रहा है। उन्ही विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा जो मानक को पूर्ण करते हैं । उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए 50 प्रतिशत छात्रों के साथ कक्षाएं चलाई जा रही हैं । कुलपति वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय निर्मला एस. मौर्या द्वारा बताया गया की विश्वविद्यालय में भी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए कक्षाएं चल रही है। कुलपति द्वारा उप मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।  बैठक में सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश यादव, पूर्वांचल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार व्यास नारायण सिंह, वित्त अधिकारी एन.के. सिंह उपस्थित र

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form