बांग्लादेश में हत्याओं में आजीवन कारावास प्राप्त मुजरिम दिल्ली में गिरफ्तार!अनेक अपराधों में संलिप्त!

 


नई दिल्ली

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मासूम उर्फ सरवर ने साल 2005 में बांग्लादेश में अपने 5 साथियों के साथ मिलकर एक मासूम बच्चे का अपहरण किया था. उसके बाद अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी. इस मामले में अदालत से बेल मिलने के बाद मासूम बॉर्डर पार कर हिंदुस्तान आ गया और यहां पर बेंगलुरु में चुपचाप रहने लगा. धीरे-धीरे कर इसने जाली हिंदुस्तानी कागजात बनवा लिए. राजधानी दिल्ली में सीलमपुर इलाके में रहने वाले अपने रिश्तेदारों से भी अक्सर मिलने आया करता था.

मासूम पर बंगलादेश की ढाका कोर्ट में मुकदमा चला,वह कभी भी कोर्ट का समक्ष पेश नही हुआ,अब उसे आजीवन कारावास की सजा मिल चुकी है और भारत मे अवैध तरीके से कागजात हासिल कर छिपकर घूमता रहा है।अब उस अपराधी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।इसीतरह बांग्लादेशी देश के विभिन्न भागो में छिपकर रहते और आपराधिक वृत्तियों में संलिप्त पाए जारहे है।

राजधानी दिल्ली में लूट और डकैती की कई वारदातों में बांग्लादेशी गिरोह का हाथ सामने आया है. ये बांग्लादेशी गिरोह अवैध रूप से दिल्ली और आसपास के शहरों में रहते हैं और रात में लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं. इतना ही नहीं, कई ऐसे बांग्लादेशी गिरोह का भी दिल्ली पुलिस ने भंडाफोड़ किया है जो दिल्ली में वारदात को अंजाम देकर वापस बॉर्डर पार कर आसानी से बांग्लादेश पहुंच जाते हैं. इसके चलते इनकी गिरफ्तारी भी पुलिस के लिए बेहद मुश्किल हो जाती है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form