किसान आंदोलन है या शाहीन बाग की प्रतिलिपि या फिर और क्या ????????!!

 पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन का मुख्य कर्ताधर्ता है केवल दो साल पहले अस्तित्व में आया एक नया किसान संगठन "भारतीय किसान यूनियन -एकता उग्राह"....मात्र दो सालों में ये पंजाब का सबसे बड़ा संगठन बन गया....इसका पीले रंग का झंडा है....जिस पर बैलो से हल जोतते हुए किसान की तस्वीर है.....



पर जब इस संगठन के बारे में पढ़ा और पता किया तो सबकुछ उल्टा पुल्टा नज़र आया....दरअसल ये संगठन NRC-CAA विरोध में शाहीनबाग में हुए प्रदर्शनों में बढ़ चढ़ कर शामिल हुए था......नागरिकता कानून में किसानों का क्या काम ? जबकि किसी nrc/caa के किसी फॉर्मेट में आपका नाम तक नही....शाहीनबाग में लंगर चलाते हुए जिन सिंखो की तस्वीरें वायरल हुई थी वे सब इसी किसान संगठन से जुड़े हुए थे.....भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राह ने पंजाब में भी अनेको जगह CAA NRC के खिलाफ प्रदर्शन किए थे......पुरषो में पीली पगड़ी और महिलाओं में पीली चुन्नी इनकी पहचान है.....सुनने में आता है कि ये बेहद धनवान संगठन है जिसमे पंजाब के लगभग सभी बड़े जमीदार शामिल है.....


शाहीनबाग में इस संगठन की उपस्थिति, मात्र दो सालों में पूरे पंजाब का सबसे बड़ा किसान संगठन बन जाना......ये मुझे कुछ ठीक नही लगा.....हम सब जानते है कि हमारे दुष्ट पड़ोसी के भी पंजाब में अपने स्वार्थ है.....और देश के भीतर बैठी एक पूरी जमात तो चाहती है कि ये आंदोलन हिंसक हो जाये, सरकार कुछ गोली वोली चलवा दे.......ऐसे में इस नाजुक मामले को देखते हुए सरकार को बातचीत में इन्हें एंगेज करना चाहिए.....बलप्रयोग पंजाब में हालात को और खराब ही कर देगा.....यंहा किसान आंदोलन के साथ साथ मामला राष्ट्रीय सुरक्षा का भी है....


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form