बस्ती,वशिष्ठनगर, भारत,21 दिसम्बर
किसान यूनियन की बैठक सोमवार को जिलाध्यक्ष जयराम चौधरी की अध्यक्षता में शिवा कालोनी स्थित शिविर कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में किसान आन्दोलन की रूप रेखा पर विचार करने के साथ ही शहीद किसानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये भाकियू जिलाध्यक्ष जयराम चौधरी ने कहा कि किसान चौतरफा संकट से घिरा हुआ है। आजाद भारत में अधिकांश नीतियां उद्योगपतियोें को लाभ पहुंचाने वाली बनाई गई जिसके कारण किसानोें की आर्थिक बदहाली समाप्त नहीं हो रही है। कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये तीन कृषि काले कानूनों के सम्बन्ध में भाकियू ग्राम पंचायत स्तर पर बैठक कर किसानों को जागरूक करने उनका भ्रम दूर करने के साथ ही कानून की खामियों के सम्बन्ध में जानकारी देगी। इसके लिये चरणबद्ध कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है।
भाकियू की बैठक को रामचन्द्र सिंह, बंधु चौधरी, हृदयराम वर्मा ने सम्बोधित करते हुये कहा कि चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का अरबो रूपया बकाया है, धान खरीद में व्यापक मनमानी की जा रही है ऐसे में केवल भाषणों से किसानों की आय दो गुनी नहीं होगी। सरकार को स्पष्ट कानून बनाने होंगे। वर्तमान तीन नये कृषि कानूनोें से पूंजीपति और सबल होंगे, किसान कंगाल हो जायेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से फूलचन्द चौधरी, परमात्मा उर्फ नाटे चौधरी, घनश्याम चौधरी, गौरीशंकर, राम नरेश, सुजीत चौधरी, राम सुरेमन, त्रिवनी चौधरी, राम महीपत के साथ ही अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।
बैठक को सम्बोधित करते हुये भाकियू जिलाध्यक्ष जयराम चौधरी ने कहा कि किसान चौतरफा संकट से घिरा हुआ है। आजाद भारत में अधिकांश नीतियां उद्योगपतियोें को लाभ पहुंचाने वाली बनाई गई जिसके कारण किसानोें की आर्थिक बदहाली समाप्त नहीं हो रही है। कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये तीन कृषि काले कानूनों के सम्बन्ध में भाकियू ग्राम पंचायत स्तर पर बैठक कर किसानों को जागरूक करने उनका भ्रम दूर करने के साथ ही कानून की खामियों के सम्बन्ध में जानकारी देगी। इसके लिये चरणबद्ध कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है।
भाकियू की बैठक को रामचन्द्र सिंह, बंधु चौधरी, हृदयराम वर्मा ने सम्बोधित करते हुये कहा कि चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का अरबो रूपया बकाया है, धान खरीद में व्यापक मनमानी की जा रही है ऐसे में केवल भाषणों से किसानों की आय दो गुनी नहीं होगी। सरकार को स्पष्ट कानून बनाने होंगे। वर्तमान तीन नये कृषि कानूनोें से पूंजीपति और सबल होंगे, किसान कंगाल हो जायेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से फूलचन्द चौधरी, परमात्मा उर्फ नाटे चौधरी, घनश्याम चौधरी, गौरीशंकर, राम नरेश, सुजीत चौधरी, राम सुरेमन, त्रिवनी चौधरी, राम महीपत के साथ ही अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।