मिल्कीपुर, अयोध्या।
मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने मिल्कीपुर आवास पर आयोजित जनता दरबार में जन समस्याएं सुनी और उसका निस्तारण करवाया। तदुपरांत चल रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत पांच बूथों का दौरा किया। इनमें महूलारा, मंझनपुर, घटौली, देवरा, धरौली आदि बूथ शामिल रहे। इन बूथों पर जाकर विधायक ने मतदाता बनाने के अभियान का अवलोकन किया और लोगों को प्रेरित करते हुए नए मतदाताओं के फॉर्म भी भरवाए और लोगों से अपील की कि मतदान करना प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है।
इसलिए जो भी व्यक्ति मतदान के लिए अर्हता पूरी करते हैं ।वह मतदाता सूची में अपना नामांकन अवश्य करवाएं। इससे जनतंत्र को मजबूती मिलेगी और एक स्वस्थ लोकतंत्र वास्तविक अर्थों में बहाल होगा। इस अवसर पर अमानीगंज मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, बीएलओ रोहित कुमार सिंह ,बूथ अध्यक्ष देव शरण वर्मा, ग्राम सभा मंझनपुर के प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप कुमार रावत, कोटेदार मंसाराम, विधायक सचिव महेश ओझा, अखंड प्रताप सिंह, सुपरवाइजर संजय पाठक, बीनू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।