हिंदुयुवावहिनी के सम्भाग प्रभारी का बस्ती में भव्य स्वागत !

 बस्ती,वशिष्ठनगर, उत्तरप्रदेश, भारत,17 दिसम्बर 20हिंदू युवा वाहिनी के संभाग प्रभारी एवं उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री (खाद व बीज निगम उपाध्यक्ष)  राजेश्वर सिंह जी का आज संगठन विस्तार के क्रम में बस्ती जनपद मुख्यालय पर आना हुआ। बस्ती जनपद पहुंचने पर टोल प्लाजा से कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ स्वागत करते हुए जय श्री राम वंदे मातरम का उद्घोष करते हुए काफिले के साथ जिला कार्यालय पहुंचाया। 

जिला कार्यालय पर पहुंचने पर जनपद के सभी  कार्यकर्ताओं ने जिला संयोजक बबलू निशा जी के नेतृत्व में पुष्पगुच्छ देकर देकर सम्मानित किया। तदुपरांत माननीय मंत्री जी ने कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में बताया कि हियुवा का गठन जाति पाति ऊंच नीच, छोटे बड़े का भेदभाव मिटाकर समाज को एकजुट करने के लिए हुआ था

  महाराज जी के संरक्षकत्व में हियुवा  उसी रास्ते पर चल रही है आप सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी हैं कि पूरे हिंदू समाज को एकजुट बनाएं। ग्राम पंचायत तक संगठन का गठन करें 3 सप्ताह से चल रहे,आंदोलन पर उन्होंने बताया कि  किसानों का आंदोलन गलत है, केंद्र सरकार द्वारा बनाया गया किसान बिल किसानों के हित में हैं, जो लोग आंदोलन करते हैं करते हुए लिख रहे हैं उसमें अधिकतर अधिकतर  राजनीतिक दलों के लोग हैं।

 भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि योगी जी के राज में भ्रष्टाचार धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है, माफियाओं गुंडों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई हो रही है। माननीय राज मंत्री जी के साथ आए हुए बस्ती मंडल के सह प्रभारी माननीय अंशुमाली धर द्विवेदी जी ने कार्यकर्ताओं का उत्साह उत्साहवर्धन किया और  कार्यकर्ताओं का हर दुख सुख में साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया।

 आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष शशि भूषण सिंह जी जिला संरक्षक मंडल अर्जुन पंडित, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पप्पू जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश चौधरी, जिला उपाध्यक्ष रामदिनेश चौधरी,जिला उपाध्यक्ष सूरत प्रसाद दुबे,जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, जिला महामंत्री कन्हैयालाल, जिला महामंत्री संगठन विनय सिंह, जिला मंत्री महेंद्र त्रिपाठी ,जिला मंत्री दुर्गेश भारतवंशी, जिला मंत्री बलराम गुप्ता, जिला कार्यालय प्रभारी एवं जिला संयोजक आईटी सेल धर्मेन्द्र कुमार,जिला सह मीडिया प्रभारी विवेक श्रीवास्तव ,जिला कोषाध्यक्ष संजय चौधरी,जिला कार्यसमिति सदस्य बृजेंद्र कुमार, जिला कार्यसमिति सदस्य अमृत लाल कनौजिया, शाहब पाठक, अशोक मिश्रा,पंकज विश्वकर्मा, बाबा जय प्रकाश दास, राजकुमार सोनी सहित जनपद के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form