अभियुक्त के खिलाफ धारा 82 की कार्यवाही.

 



जौनपुर।

 अभियुक्त  की हाजिरी की अपेक्षा करने वाली उद्घोषणा के अनुक्रम में सुलतानपुर जनपद के करौंदीकला थाना क्षेत्र स्थित बांगरकला (सुरजनपुर) गांव निवासी अभियुक्त विरेन्द्र कुमार सिंह पुत्र स्व.हरिद्वार सिंह के यहां थाना सरपतहां में तैनात उपनिरीक्षक राम नारायण गिरी व  सुधीर कुमार यादव सहयोगियों के साथ धारा 82 के तहत मुनादी कराकर नोटिस चस्पा की गयी। ज्ञात हों कि है कि उक्त विरेन्द्र कुमार सिंह के नाम थाना सरपतहां  में   धारा 363,366 व 7/8 पाक्सो एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत है।
   उपनिरीक्षक राम नारायण गिरी ने बताया कि स्थानीय लोगों की उपस्थिति में डुगडुगी बजाने के साथ   मुनादी कराकर धारा 82 की कार्यवाही की गई है। उक्त कार्रवाई  के उपरान्त फरार अभियुक्त यदि नियत अवधि में हाजिर नहीं होता हैं, तो उसके चल संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही प्रारंभ की जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form