संत कबीर नगर, 01 दिसम्बर 2020। ,
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के कुशल निर्देशन में गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन-2020 का मतदान जनपद के सभी 07 मतदेय स्थलों पर शान्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव ड्यूटी में सक्रिय भूमिका निभा रहे जनपद के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदान के शान्तिपूर्ण एवं सफल समापन पर धन्यवाद दिया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि जनपद में सभी मतदेय स्थलों पर कुल 1502 मतों के सापेक्ष 1128 मत पड़े, जिसमें 1019 पुरुष तथा 109 महिलाओं ने मतदान किया। जनपद संत कबीर नगर में कुल 75.09 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। मतदान केन्द्र विकास खण्ड सांथा में 80.23 प्रतिशत, मेंहदावल में 73.83 प्रतिशत, सेमरियांवा में 89.89 प्रतिशत, बघौली में 80.39 प्रतिशत, खलीलाबाद में 71.75 प्रतिशत, नाथनगर में 73.07 प्रतिशत एवं हैंसर बाजार में 70.47 प्रतिशत मत पड़े।
मतदान प्रक्रिया के दौरान जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह एवं अपर जिलाधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने मतदान केन्द्रों पर भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया का जायजा लेते रहे। सभी मतदेय स्थलों पर मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन किया गया।