"
मिल्कीपुर, अयोध्या:5दिसम्बर20। कोरोना काल में गरीबों को प्रधानमंत्री का राहत पैकेज पहुंचाने के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली में एक सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया गया है। यह जानकारी देते हुए मिल्कीपुर के पूर्ति निरीक्षक लालमन प्रसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना अवधि में गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए प्रत्येक माह फ्री का राशन दिया जाता था। जिसे प्रत्येक माह की 20 तारीख से 30 तारीख के बीच राशन वितरण किया जाता था। लेकिन इस बार राशन वितरण का समय एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया गया है।
पूर्ति निरीक्षक के अनुसार यह निःशुल्क मिलने वाला राशन इस माह सात दिसंबर तक दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि जो भी पात्र गरीब व्यक्ति छूटे हैं। वह अगले दो दिनों में अपना राशन कोटेदार के यहां से उठा सकते हैं। आगे फ्री राशन गरीबों को मिलेगा या नहीं। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी कोई आदेश ऊपर से नहीं आया है।