6 महीने से खड़ी बस में रहस्यमयी आग,प्रकरण संदिग्ध !



लखनऊ,उत्तरप्रदेश,भारत,17 दिसम्बर 20,मनोज श्रीवास्तव

रहस्यमयी परिस्थितियों मेंलखनऊ में बंथरा स्थित अमौसी बस डिपो के पास खड़ी निजी ऑपरेटर की बस में संदि आग लग गई। ये बस बीते छह महीने से खड़ी थी। इस बस का अनुबंध परिवहन निगम से बीते मार्च महीने में खत्म हो गया। क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि जिस बस में आग लगी है उससे रोडवेज से कोई लेना-देना नहीं है। पूर्व में बस का अनुबंध वाराणसी डिपो से हुआ था। जोकि मार्च 2020 में खत्म हो गया। 


अधिकारी बताते हैं कि बस खराब थी। वाराणसी से लखनऊ मरम्मत कराने आईं थी। इस बीच लॉकडाउन लग गया। इसी बीच मार्च में बस का अनुबंध खत्म हो गया। ऐसे में बस लखनऊ के बंथरा में निजी बस मालिक ने खड़ा किया था। बस में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को बुलाकर तीनों बसों में लगी आग को बुझाया गया। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक एक साथ कई बसों के जलने का रहस्य बना हुआ है।

आग के रहस्योद्घाटन  की समीक्षा अभी बाकी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form