- वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान महानिदेशक टीकाकरण ने दिए विविध दिशा-निर्देश - पारदर्शिता से लगेंगे टीके , 5286 सरकारी स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ताओं का पहले टीकाकरण



          केदार नाथ दूबे

संतकबीरनगर ,भारत,16 दिसम्बर 20
कोरोना का टीकाकरण पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाएगा। इसके लिए टीकाकरण स्‍थल पर वीडियो व स्टिल कैमरे लगाए जाएंगे।

टीकाकरण में सबसे पहले स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ताओं तथा अग्रिम पंक्ति के स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ताओं को सूची के अनुसार कोरोना के टीके से आच्‍छादित किया जाएगा। टीका लगाने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन करना होगा।कोरोना टीकाकरण के संबंध में आयोजित वीडियो कांफ्रेसिंग के पश्‍चात सीएमओ डॉ. हरगोविन्‍द सिंह ने यह जानकारी दी। 
उन्‍होने बताया कि कोरोना टीकाकरण के संबंध में लगातार दो दिन वीडियो कांफ्रेसिंग का आयोजन हुआ। इस दौरान अपर मुख्‍य सचिव के साथ ही साथ महानिदेशक टीकाकरण तथा राज्‍यस्‍तरीय अधिकारियों ने यह दिशा-निर्देश दिया है कि प्रथम चरण में स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों का टीकाकरण होगा। इस दौरान पहले जिले के 5286 सरकारी व 1205 प्राइवेट अस्‍पताल के कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। इस दौरान पुलिस विभाग की सेवाएं भी आवश्‍यकतानुसार ली जाएंगी। इसके साथ ही कई अन्‍य दिशा-निर्देश भी दिए गए।
इस वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान सीएमओ डॉ. हरगोविन्‍द सिंह, एसीएमओ डॉ. मोहन झा, कोरोना रैपिड रिस्‍पांस टीम के प्रभारी डॉ. एके सिन्‍हा, डीपीएम विनीत श्रीवास्‍तव, राष्‍ट्रीय किशोर स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम के समन्‍वयक दीनदयाल वर्मा , सेमरियांवा सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र के प्रभारी डॉ. जगदीश और यूनीसेफ के प्रतिनिधि बेलाल अहमद व अन्‍य लोग उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form