चेन्नई,तमिलनाडु,12 दिसम्बर
सीबीआई की कस्टडी से ही तिरालिस किलोग्राम सोना जिसका मूल्य लगभग 103 करोड रुपए है ।इस गंभीरता को ध्यान में रखते हुए मद्रास उच्च न्यायालय ने आदेश दिया है कि सीबीआई की कस्टडी से इतनी बड़ी राशि का गायब होना दुर्भाग्यपूर्ण है ।और गंभीर भी !
से यह विश्वास नहीं होता की सीबीआई जैसी संस्था के संरक्षण में इतना बड़ा कांड हो जाएगा ।मद्रास उच्च न्यायालय के जज ने जांच का आदेश दे दिया है और कहा है कि सीबीआई की विध्वसनीयता के लिए इसका विवेचन अनिवार्य भी है ।यह घटना उस समय की है जब सीबीआई के ऊपर अनेक प्रकार के प्रश्नों की बौछार अनेक राजनीतिक दलों की आ रही है।और सी बी आई की शाख दांव पर है।