मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र नें जनपद के सभी किसानों से अपील करते हुये बताया है कि दिनांक 25.12.2020 दिन शुक्रवार को जनपद के सभी विकास खण्डों पर मा0 भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी जी जयन्ती के अवसर पर कृषि मेला एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा, साथ ही मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सम्बोधन का सीधा प्रसारण भी दिखाया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के सभी किसानों से अपने ब्लाक मुख्यालय पर 25 दिसम्बर 2020 को प्रातः 10.00 पहुंचकर कृषि एवं किसान हित से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने तथा मा0 प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन का लाइव प्रसारण देखने की अपील की है।