रक्तदानशिविर 25 को

 



बस्ती
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न  अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन अवसर पर रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल के संयोजन में 25 दिसम्बर शुक्रवार को दिन में 11.30 बजे से  भानपुर में भाजपा जन सहयोग कार्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।  यह जानकारी विधायक संजय प्रताप के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है।

विकास प्राधिकरण ने सील कर दिया घर का रास्ता, मकान में बंद है बेटी
बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधीनगर निवासी भानु प्रकाश चतुर्वेदी ने जिलाधिकारी समेत अन्य  उच्चाधिकारियों को पत्र देकर अपने मकान के आने जाने के रास्ते को खोलवाने की मांग किया है। पत्र मंे भानु प्रकाश चतुर्वेर्दी ने कहा है कि उनका पुश्तैनी मकान जिसका मानचित्र भी पूर्व में स्वीकृत है वे अपने पुश्तैनी मकान का पुनरूद्धार करा रहे हैं। 22 दिसम्बर को विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियन्ता पंकज पाण्डेय ने दिन में लगभग 11.30 बजे परिवार के लोगों के आने जाने के रास्ते के दरवाजे को बिना किसी सूचना के सील कर दिया। उनकी बेटी पूजा चतुर्वेदी घर के अन्दर सील है। उसके साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है। मांग किया है कि उनके मुख्य दरवाजे के सील को हटवाया जाय। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form