25 दिसम्बर की रात्रि से प्रधानों का कार्यकाल समाप्त माने जायेगें !

 

बस्ती, उत्तरप्रदेश,15 दिसम्बर 20

समस्याओं के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण  निस्तारण के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। तहसील रूधौली में सम्पूर्ण समाधान दिवस के समापन अवसर पर उन्होने कहा कि अधिकारी मौके पर जाकर शिकायतो का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। इस दौरान शिकायतकर्ता को भी सुनें। इस अवसर पर एसडीएम रूधौली नीरज प्रसाद पटेल, सीओ अनिल कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव ने शिकायतों की सुनवाई कर उनके निस्तारण का निर्देश दिया।


तहसील दिवस में कुल 76 शिकायते प्राप्त हुयी, जिसमें से 15 का मौके पर निस्तारण किया गया। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि तहसील में पूर्व में आवंटित भूमि के पट्टो पर कुछ लाभार्थी काविज नही है। प्रत्येक लेखपाल अपने क्षेत्र में ऐसे लोगों की सूची बनाये तथा कब्जा दिलाकर आख्या दें।
उन्होने कहा कि 01 अप्रैल 2020 के बाद भूमि विवादों में दोनों पक्षो में समझौता कराया गया है परन्तु समझौते का अनुपालन नही कराया गया है। लेखपाल इनकी भी सूची बनाकर समझौते का अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास योजनाओं के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों का समय से सत्यापन कराये। 25 दिसम्बर की रात से सभी ग्राम प्रधानों का कार्यकाल समाप्त हो जायेंगा। अतः अधिकारियों-कर्मचारियों को पारदर्शी ढंग से कार्य करना चाहिए।
उन्होने बताया कि  मुख्यमंत्री द्वारा ग्राम पंचायत तथा नगर पंचायत में साफ-सफाई  एवं स्वच्छता पर विशेष जोर दिया गया है। सभी अधिकारी-कर्मचारी इसका अनुपालन कराये। ग्राम पंचायत तथा नगर पंचायत में खराब हैण्ड पम्पों को तत्काल ठीक कराये। इसके लिए आवश्यक धन उनके पास उपलब्ध है।
इस अवसर पर विधायक संजय प्रताप जायसवाल, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन तथा उप जिलाधिकारी नीरज प्रसाद पटेल ने ठंड से बचाव के लिए गरीब एंव निराश्रित लोगों को कम्बल वितरित किया। इस अवसर पर उन्होने जनरल इंश्योरेन्स कम्पनी यूनिवर्सल सोम्पो के प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।  जिलाधिकारी ने रूधौली न्याय पंचायत में स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया तथा वहाॅ पर आवश्यक व्यवस्था करने के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को निर्देशित किया।  


सम्पूर्ण समाधान का संचालन तहसीलदार विनोद सिंह ने किया। इस अवसर पर जगदीश शुक्ल, रमन मिश्र, गोरखनाथ तिवारी, डाॅ0 संजय त्रिपाठी, अधिशासी अभियन्ता शुभ नारायण, राकेश कुमार गौतम, अनुपम मिश्र, राकेश कुमार , पूजा पाल, राम नगीना यादव, उदय प्रकाश पासवान, विधायक प्रतिनिधि राजू पाण्डेय एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form