आज ही 19 बर्षो पूर्व संसद पा आतंकी हमला हुआ था!

 

नई दिल्ली,13 दिसम्बर

आज संसद पर हमले की 19वीं बरसी है. भारतीय लोकतंत्र पर हुए सबसे बड़े हमलों में से एक इस हमले में दिल्ली पुलिस के 6 कर्मियों, दो संसदीय सुरक्षा सेवा कर्मियों और एक बागवानी करने वाले शख्स की हत्या कर दी गई थी. भारत सरकार के मुताबिक यह हमला लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद ने किया था.

हमले की बरसी पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी बात भी रखी है.

राष्ट्रपति ने कहा, "2001 में आज के दिन संसद की रक्षा करते हुए अपनी जान न्योछावर करने वाले बहादुर शहीदों को आज देश याद कर रहा है. आज जब हम उन रक्षकों की लोकतंत्र के मंदिर की रक्षा करने में दिए गए महान बलिदान को याद कर रहे हैं, तब हमारा आतंक की ताकतों को हराने का इरादा और भी ज्यादा मजबूत हो रहा है."

पीएम मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि भारत कभी संसद पर हुए कायरतापूर्ण हमले को नहीं भूल सकता.


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form