प्राथमिक शिक्षकोें ने बीएसए को सौंपा 17 सूत्रीय ज्ञापन




बस्ती  उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में संघ  पदाधिकारियों ने मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल को 17 विन्दुओं पर ज्ञापन देते हुये शिक्षक समस्याओं के समाधान की मांग किया।


बीएसए को सौंपे ज्ञापन में 69000 नव नियुक्त शिक्षकोें का शीघ्र ऑन लाइन एवं ऑफ लाइन सत्यापन कराकर वेतन भुगतान सुनिश्चित कराया जाय। जिन शिक्षकों का ऑफ लाइन सत्यापन न आ सके उनको नोटरी बयान हल्फी लेकर दिसम्बर माह का वेतन भुगतान कराया जाय। शिक्षा मित्र से चयनित अध्यापकों का पूर्व सत्यापन के आधार पर वेतन भुगतान किया जाय।  10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वालों को चयन वेतनमान भुगतान हो। विभाग द्वारा टेबलेट उपलब्ध कराने तक पूर्व की भांति अवकाश की व्यवस्था को लागू रखने, 2014 के बाद नियुक्त शिक्षकों का जीआईएस कटौती बंद करने, बोनस एवं व्यक्तिगत एवं सामूहिक बकायों का भुगतान कराने, प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय एवं सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक  विद्यालय एवं अद्यतन नियुक्त सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय की शीघ्र वरिष्ठता सूची तैयार कर अनन्नितम प्रकाशन करने, शिक्षक, कर्मचारी, शिक्षा मित्र, अनुदेशक को प्रत्येक माह की 1 तारीख को वेतन एवं मानदेय भुगतान कराने, सभी का परिचय पत्र बनाये जाने, प्रत्येक माह के 10 एवं 25 तारीख को पूर्व की भांति प्रधानाध्यापकों की बीआरसी पर बैठक आयोजित करने, 22 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों का प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत करने एवं विद्यालयों में कायाकल्प में हो रही किसी कमी पर शिक्षक को जिम्मेदार न ठहराये जाने आदि की मांग शामिल है।
संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने बताया कि बीएसए ने विन्दुवार वार्ता के बाद नव नियुक्त शिक्षकों का शीघ्र वेतन भुगतान जारी करने  सहित अन्य समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है।


ज्ञापन सौंपने वालों में अखिलेश मिश्र, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, विजय प्रकाश चौधरी, अभय सिंह यादव, शैल शुक्ल, महेश कुमार, इन्द्रसेन मिश्र, अभिषेक उपाध्याय, सन्तोष शुक्ल, दिवाकर सिंह, बब्बन पाण्डेय, उमाशंकर मणि त्रिपाठी, राहुल उपाध्याय, रामलखन दूबे, चन्द्रभान चौरसिया, कन्हैयालाल भारती, सूर्य प्रकाश शुक्ल, रामभरत वर्मा, उधम सिंह आदि शामिल रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form