राष्ट्र कौशल टाइम्स अपना सातवाँ स्थापना दिवस17 जनवरी को मनाएगा

 


 
बस्ती,वशिष्ठनगर, भारत,20 दिसम्बर
 मण्डल मुख्यालय से प्रकाशित साप्ताहिक राष्ट्र कौशल टाइम्स का 7 वां स्थापना दिवस आगामी 17 जनवरी को समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। इस अवसर पर ‘डिजिटल युग में मीडिया के समक्ष चुनौतियां’ विषयक संगोष्ठी के साथ ही  निर्णायक मण्डल द्वारा चयनित विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले विशिष्ट जनों को सम्मानित किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुये कार्यक्रम संयोजक एवं उपजा के प्रदेश सचिव पत्रकार जयन्त कुमार मिश्र ने बताया कि गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में आईजी अनिल कुमार राय, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा को आमंत्रित किया गया है। संचालन प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय द्वारा किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form