शिक्षकोें के प्रतिनिधि मण्डल ने बीएसए को सौंपा 16 सूत्रीय ज्ञापन

 



बस्ती, उत्तरप्रदेश,15 दिसम्बर 30 प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला ने प्राथमिक शिक्षा की बेहतरी, शिक्षक समस्याओं के समाधान पर विस्तार से वार्ता किया। शिक्षकोें ने बीएसए को 16 सूत्रीय ज्ञापन देकर समस्याओं के निस्तारण का आग्रह किया। बीएसए ने प्राथमिकता के स्तर पर समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।


रुके बेतन जारी किए जाय सौंपे ज्ञापन में पैनकार्ड संशोधन में शिक्षकों के रोके गये वेतन को बहाल कर शपथ पत्र लेकर वेतन जारी कराने, 31277 बैच में भर्ती हुये नव नियुक्त शिक्षकों का ऑन लाइन सत्यापन कराकर वेतन भुगतान कराने, जिनके सत्यापन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है उनके वेतन भुगतान का आदेश निर्गत करने, पदोन्नति प्राप्ति से 10 वर्ष  की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षक का चयन वेतनमान 2021 से लगना है उसकी प्रक्रिया पूर्ण कराने, जनपद के अनेक विद्यालयों में वितरण के लिये जो स्वेटर दिये गये हैं वे नाप के नहीं है, सही माप व संख्या के अनुरूप स्वेटर उपलब्ध कराये जाने, शिक्षकों , शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों, अनुचरों के परिचय पत्र शीघ्र उपलब्ध कराने, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों का मानदेय समय से उपलब्ध कराने हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारियों की जबाबदेही तंय करने, मध्यान्ह भोजन योजना के तहत छात्र संख्या फीडिंग कराते हुये खाद्यान्न व धनराशि भेजे जाने, जांच के दौरान अवकाश पर रहे शिक्षकों, शिक्षा मित्रों अनुदेशकों को अनुपस्थित दिखाया जा रहा है, इससे शिक्षकों में रोष है, पत्र व्यवहार पर अंकन अवकाश को मान्य किये जाने, कम्पोजिट ग्रांट के धन से जो कार्य पूर्ण किये गये हैं उसमें अनावश्यक कमी दिखाकर शिक्षकोें का कुछ अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न रोके जाने, कायाकल्प योजना के तहत अपूर्ण कार्यो हेतु प्रधानाध्यापकों को जिम्मेदार बताते हुये नोटिस न जारी किये जाने, मृतक आश्रित नियुक्तियों को पूर्ण किये जाने,  अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के शिक्षकों के वेतन लगाये जाने, वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालयों में शिक्षकों का बकाया वेतन, बोनस आदि के बिलों का निस्तारण कराये जाने, शिक्षकों के जी.पी.एफ. व एनपीए लम्बित पासबुक का निस्तारण कराने आदि की मांग शामिल है।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा, कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रवीन श्रीवास्तव, सुधीर तिवारी, शिव प्रकाश सिंह, उमाकान्त शुक्ल, राकेश सिंह, राजेश गिरी, डा. प्रमोद सिंह, सन्तोष मिश्र, प्रताप नारायण चौधरी, अखिलेश पाण्डेय, मुक्तेश्वर यादव, गिरिजेश    चौधरी, शिवरतन आदि शामिल रहे।.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form