15 दिसम्बर से नहरों में पानी छोड़ा जाएगा।


बस्ती, उत्तरप्रदेश,15 दिसम्बर 20
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सरयू नहर परियोजना-2 सिंचाई निर्माण रुधौली राजवाहा की सिल्ट सफाई का निरीक्षण किया तथा सफाई कार्य पर संतोष व्यक्त किया। खलीलाबाद शाखा से निकली इस नहर की कुल लंबाई 20.200 किलोमीटर है। तली की चैड़ाई 4 मीटर है। इस नहर के पानी का डिस्चार्ज 111.95 क्यूसेक है। जिले में इस नहर की लंबाई 9.600 है।


निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड-4 राकेश कुमार गौतम ने बताया कि जिले में नहर की सिल्ट सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा गठित तहसील स्तरीय समिति द्वारा इनका सत्यापन भी करा लिया गया है। शासन के निर्देशानुसार विधायकगण अथवा उनके प्रतिनिधि द्वारा भी सिल्ट सफाई के कार्य का निरीक्षण किया गया है। 
उल्लेखनीय है कि 15 दिसंबर से नहरों में पानी छोड़ा जाना है, इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।
इस दौरान उप जिलाधिकारी नीरज प्रसाद पटेल, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल सिंह, तहसीलदार विनोद कुमार, सहायक अभियंता राजेश कुमार एवं राम दुलारे राव उपस्थित रहे। मौके पर इस पूरे कार्य का सूचना पट्ट भी लगाया .
पढ़े:kautilya ka india.page

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form