उच्च न्यायालय में लंबित रिट्स में 15 दिन में काउंटर लगाए अधिकारी, कलक्टर बस्ती

 


बस्ती,वशिष्ठनगर, उत्तरप्रदेश, भारत,18 दिसम्बर 20
, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद एंव लखनऊ में लम्बित रिट याचिका में 15 दिन में शपथ पत्र लगाना सुनिश्चित करे तथा बेवसाइट पर अपलोड कराये। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होने कहा कि प्रत्येक विभाग अपने अधिनस्थ एक अधिकारी को इसके लिए नोडल नामित करे जो प्रत्येक वाद के संबंध में आवश्यक कार्यवाही कराये। उन्होने कहा कि शासन के निर्देश पर प्रत्येक पखवाड़ा इसकी समीक्षा की जायेंगी।


बैठक का संचालन सीआरओ नीता यादव ने किया। उन्होने कहा कि मा0 उच्च न्यायालय की बेवसाइट पर अपने विभाग से संबंधित वादों को देखा जा सकता है। प्रत्येक वाद में की गयी कार्यवाही को बेवसाइट पर अपलोड करने के लिए अपने विभाग से यूजर आईडी पासवर्ड प्राप्त कर लें। यूजर आईडी पासवर्ड होने पर ही वे बेवसाइट पर वाद से संबंधित सूचना अपलोड की जा सकती है। किसी प्रकार की तकनीकी जानकारी के लिए वादलिपिक जितेन्द्र श्रीवास्तस से सम्पर्क कर सकते है।
अपर उप जिलाधिकारी सुखवीर सिंह ने बताया कि वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग का 74, फाइनेन्स का 73, नगरीय विकास का 35, गन्ना का 18, पंचायतीराज के 14, सहकारिता के 10 रिट याचिकाए शपथ पत्र दाखिल करने हेतु अवशेष है।
बैठक में अपर उप जिलाधिकारी सुखवीर सिंह, डाॅ0 फखरेयार हुसैन, एआईजी स्टाम्प मनोज कुमार शुक्ला, बीएसए जगदीश शुक्ला, रामनगीना यादव, हेमन्त सिंह, संतोष कुमार, अरूण कुमार चैबे, रमन मिश्र एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form