गोरखपुर उत्तरप्रदेश,15 दिसम्बर
शोहदे गोरखपुर में घूम रहे हैं।एक वाकया कल हुआ.गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर बिलंदपुर में सोमवार की रात नशे में धुत शोहदे ने ड्यूटी से लौट रही स्कूटी सवार युवती को रोककर छेड़खानी शुरू कर दी। आरोप है कि हाथ पकड़कर उसे कार में बैठाने लगा। शोर मचाने पर पहुंचे राहगीरों ने आरोपित को पकड़ लिया। रास्ते से गुजर रही पीआरवी (पुलिस रेस्पांस व्हीकल ) 319 के सिपाही भीड़ देखकर रुक गए। आरोप है कि पीआरवी के एक सिपाही ने आरोपिताें पर कार्रवाई की बजाय महिला से ही अभद्रता शुरू कर दी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे घेर लिया। एसएसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया है। युवती ने कोतवाली क्षेत्र के जगरनाथपुर निवासी कार सवार शोहदे के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
सिपाही ने भी की अभद्रता युवती के साथ !
रामगढ़ताल क्षेत्र की रहने वाली युवती बिलंदपुर में लखनऊ हाईवे पर स्थिति प्राइवेट फर्म के कार्यालय में काम करती है। सोमवार की रात में आठ बजे वह ड्यूटी करके स्कूटी से घर जाने के लिए निकली। आफिस के सामने हाईवे पर खड़ी कार में बैठे 40 वर्षीय युवक ने उसे रोक लिया। आरोप है कि कार से नीचे उतरने के बाद छेड़खानी शुरू कर दी और हाथ पकड़कर कार में बैठाने लगा। युवती के शोर मचाने पर रास्ते से गुजर रहे लोगों ने आरोपित को पकड़ लिया। जानकारी होने पर सहकर्मी भी पहुंच गए। भीड़ देकर रास्ते से गुजर रही पीआरवी के सिपाही रुक गए। पूछने पर स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी दी। लेकिन पीआरवी के सिपाही मिथिलेश तिवारी ने पीडि़त युवती के साथ ही अभद्रता शुरू कर दी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पीआरवी को घेर लिया.
आम जीवन हतप्रभ है।परेशान है।कुछ पुलिस वाले भी बनबढो का साथ देने से नही चूकते।