विदेश से आने वालों को 14 होम कोरन्टीन रहना होगा.

 बस्ती 25 दिसम्बर 2020 

विदेश से आए हुए बिना किसी लक्षण वाले व्यक्तियों को 14 दिन होम कोरेन्टाइन  कराने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है। कैंप कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि विदेश से आए हुए लोगों की कोविड-19 की जांच के लिए लिए गए सैंपल को चिन्हित करते हुए अलग से भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि होम कोरेन्टाइन  मे रखे गए विदेश से आने वालों को आरआरटी टीम द्वारा आईवरमेकटीन की दवा खिलाई जाएगी तथा निरंतर उनका निगरानी किया जाएगा। ऐसे व्यक्तियों के घर के बाहर कोविड-19 का पोस्टर भी लगाए जाएगा।


      उन्होंने कहा कि कोविड-19 संबंधी कार्यवाही जैसे कंटेनमेंट जोन घोषित करना और आरआरटी टीम द्वारा मरीजों का फॉलोअप करना, हाई रिस्क व्यक्तियों की सेंपलिंग करना, आईवरमेकटीन की दवा खिलाना उसी दिन पूरा करना होगा। इसकी सूचना प्रतिदिन शासन को तथा जिला मुख्यालय पर एकत्र कर भेजनी होगी।

      जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी एमओआईसी से कोविड-19 टीकाकरण संबंधी आवश्यक तैयारी यथा वैक्सीन कोल्ड चैन कक्ष, वैक्सीनेशन कक्ष, कोविड-19 ऑब्जर्वेशन रूम, कोविड-वेटिग रूमतैयार होने का प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें। इसके पश्चात जिला स्तरीय टीम द्वारा सत्यापन कराया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ० फखरेयार ने बताया कि जिला स्तर पर यह सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

      जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ब्लॉक में स्थापित कंट्रोल रूम में शिफ्टवार ड्यूटी लगाई जाए तथा उन कर्मचारियों को लिखित में सूचित किया जाए। उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण के लिए उप जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। कोविड-19 टीकाकरण में किसी प्रकार की असुविधा होने की जानकारी एमओआईसी सीधे उप जिलाधिकारी को देंगे। बैठक में सीएमओ डॉ० एके गुप्ता, डॉ० फखरेयार , डॉ० सीके वर्मा, डॉ० सीएल कनौजिया तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form