जौनपुर, उत्तरप्रदेश, भारत 20 दिसम्बर
थाना जलालपुर की पुलिस व एसओजी की संयुक्ट टीम ने चार गांजा तस्कर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 किलो गांजा, गांजा तस्करी में प्रयुक्त एक कार व दो मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस के अनुसार थाना जलालपुर से उपनिरीक्षक संजय सिंह व निरीक्षक पर्व कुमार सिंह प्रभारी एसओजी टीम को मुखबिर सूचना मिली की चार पहिया वाहन में दो लोग गांजा लेकर आने वाले है।
पुलिस टीम द्वारा सादीपुर तिराहे पर गाड़ी खड़ी किया तो कुछ देर बाद एक कार आते हुए दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर सादीपुर तिराहे के पास पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों की तलाशी ली गयी तो उनके पास से गांजा बरामद हुआ गाड़ी के सम्बन्ध में पूछा गया तो पेपर दिखाने असमर्थ रहे।
पकड़े गये अभियुक्तों ने बताया कि गांजा की सप्लाई जौनपुर शहर के भाई लाल सोनकर व मिठाई लाल सोनकर के यहा करते है आज भी वही जा रहे थे। जहां वह हम लोगो द्वारा दिये गये माल की बिक्री करने आये है तथा शंकरपुर रेलवे क्रासिंग पर मुलाकात करने को बताये है। जिस पर पुलिस फोर्स तत्काल शंकरपुर रेलवे क्रासिंग पर पहुंचे जहां पर दो व्यक्ति खड़े दिखाई दिये जिन्हे घेरकर पकड़ लिया गया ।
पकड़े गये अभियुक्तों में तुषार कान्त मुनी पुत्र कुमुद कान्त मुनी निवासी ग्राम राउर पल्ली थाना कवि सूर्यनगर जनपद गंजम,उड़िसा , गणेश राउत पुत्र मनू राउत निवासी छचैना थाना कोदड़ा जनपद गंजम उड़िसा , भाई लाल सोनकर पुत्र फैलू सोनकर निवासी परमानतपुर थाना लाइन बाजार , मिठाई लाल सोनकर पुत्र फैलू राम सोनकर निवासी परमानतपुर थाना लाइन बाजार है।