पीएफआई के 12 खतरनाक सदस्य नेपाल बॉर्डर से भारत में सिद्धार्थ नगर, से घुसने की फिराक में! खूफिया एजेंसियों ने नेपाल से जुड़ी सीमा पर पीलीभीत से लेकर बिहार बॉर्डर तक बढ़ाई पुलिस-एसएसबी की चौकसी


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ,2 दिसम्बर

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के 12 सदस्य अपने नापाक मंसूबों के साथ नेपाल बॉर्डर से उत्तर प्रदेश में घुसपैठ करने की फिराक में है। ये इनपुट खुफिया एजेंसियों ने यूूपी पुलिस के साथ साझा किया है। इसके बाद पीलीभीत से लेकर बिहार बॉर्डर तक नेपाल से जुड़े जिलों में पुलिस अलर्ट मोड पर है।


 खुफिया एजेंसियों ने आशंका जताई है कि पीएफआई के ये 12 सदस्य सीरिया से ट्रेनिंग लेकर किसी खास मकसद से घुसपैठ करने वाले हैं। यह भी आशंका है कि ये सभी सिद्धार्थनगर जिले की सीमा से भारतीय सीमा में दाखिल हो सकते हैं। बता दें कि हाल ही में हाथरस कांड में पीएफआई की भूमिका का खुलासा भी हुआ था। मथुरा में मांट टोल प्लाजा पर चार आरोपी पकड़े गए थे जिनके पास से भड़काऊ साहित्य बरामद हुए थे। 

चारों में एक केरल का रहने वाला है। सभी मथुरा जेल में बंद हैं। खुफिया एजेंसियों की तरफ से जारी अलर्ट में सभी 12 सदस्यों के केरल का निवासी होने का जिक्र है। ये इनपुट प्रदेश की सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी अहम मानी जा रही है। इनपुट के मुताबिक, पीएफआई सदस्यों द्वारा नेपाल सीमा पर ठिकाना बनाकर घुसपैठ की योजना बनाई जा रही है।

उत्तर प्रदेश में सीएए-एनआरसी के विरोध के बाद 2019 के दिसंबर से अब तक पीएफआई के 130 सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें करीब 15 सक्रिय सदस्य शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पश्चिमी यूपी के बाद पूर्वांचल में पीएफआई के सदस्यों के सक्रिय होने की सूचना मिली है। 

खुफिया एजेंसियों से जुड़ेे के सूत्रों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में हुए कुछ हिंसक और सीएए-एनआरसी के विरोध में पीएफआई के सदस्यों का शामिल होना पाया गया था। पीएफआई ने उत्तर प्रदेश में बीते एक साल में अपनी सक्रियता बढ़ाई है। प्रदेश के बाराबंकी जिले में पीएफआई के कुछ सक्रिय सदस्य बीते 3 माह में बने हैं, जिनको लेकर सूचनाएं एकत्रित की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form