वृद्धाश्रम में नियमित स्वास्थ्य परीक्षण पर कलक्टर का जोर !

बस्ती 04 नवम्बर, उत्तरप्रदेश


जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बनकटा में समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धा आश्रम में निवास कर रहे वृद्धजनों का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर इलाज कराने के लिए सीएमओ को निर्देशित किया है। सीएमओ को लिखे गये पत्र में उन्होने कहा है कि वृद्धाआश्रम में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग निवास कर रहे है। सम्भव है कि वे किसी न किसी बिमारी से ग्रस्त है।


ऐसी स्थिति में उनकी जाॅच कराकर इलाज कराया जाना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि अस्पताल के डाक्टरों की एक टीम गठित करते हुए प्रत्येक पखवाड़े वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कराये तथा समुचित इलाज भी कराये। उन्होने जिला समाज कल्याण अधिकारी को भी निर्देशित किया है कि वे अपने स्तर से समन्वय स्थापित कर वृद्धजनों का नियमित रूप से जाॅच एंव इलाज कराते रहे।


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form