विश्वविद्द्यालय की जमीन पर अवैध कब्जा !

 


 


"विश्वविद्यालय की जमीन पर अवैध कब्जेदारों को हटाया जाएगा"


 


* जमीन पर स्थित आवास एवं दुकानें


 


शीघ्र ही खाली कराई जाएगी। 


 


 


मिल्कीपुर, अयोध्या।


 


 आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह द्वारा विश्वविद्यालयों की जमीनों पर अवैध कब्जेदारों से जमीन खाली कराए जाने की मुहिम शुरू हो गई है। गुरुवार को बहादुरगंज चौराहे पर विश्वविद्यालय की जमीन पर अवैध कब्जा कर दुकान बनाकर शटर लगाने का कार्य किए जाने की सूचना कुलपति डॉ सिंह को मिलते ही विश्वविद्यालय के सुरक्षा प्रभारी डॉ एसपी सिंह को हस्तक्षेप करने हेतु निर्देशित किया।


सुरक्षा प्रभारी ने इसकी सूचना स्थानीय थाना कुमारगंज को देकर  पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे तो पता चला कि उक्त दुकान बहादुरगंज के नारायण बक्श शुक्ला द्वारा अवैध रूप से निर्माण कर मुरलीधर को किराए पर दे दिया गया है। पुलिस के सहयोग से अग्रिम निर्माण का कार्य रोक दिया गया।


बताते चलें कि विश्वविद्यालय के शोध क्षेत्र की जमीन पर बहादुरगंज के स्थानीय लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर आवासीय  मकान एवं लगभग 10 दुकानों का निर्माण कर लिया गया है। इसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा न्यायालय में याचिका दायर की गई थी। जिसका निर्णय विश्वविद्यालय के पक्ष में आने के बाद इसे खाली कराए जाने हेतु प्रशासन से निवेदन किया गया था। जिस पर पुनः अवैध कब्जेदारों द्वारा मुकदमा दायर कर दिया गया है और अवैध निर्माण का कार्य किया जा रहा है।  यहां यह भी बताते चलें कि वर्तमान में विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय मुख्यालय की बाउंड्री का कार्य चल रहा है।


जिसे ग्रामीणों द्वारा गिरा दिया गया था। जिसकी सूचना सुरक्षा प्रभारी द्वारा लिखित रूप से थाना कुमारगंज को दी गई थी। लेकिन सुरक्षा प्रभारी द्वारा बताया गया कि अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी है। इसके लिए कुलपति द्वारा एक कमेटी बनाकर गांव के प्रधान से वार्ता हेतु नियुक्त किया है।  जिससे सुगमता पूर्वक बाउंड्री का कार्य पूरा किया जा सके। कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने बताया कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस का सहयोग मिलता है तो शीघ्र ही विश्वविद्यालय की जमीन को अवैध कब्जाधारों से कानूनी कार्रवाई कर खाली कराया जाएगा।


 


 


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form