स्वयं सहायता समुहो के उत्पादों को मिले प्रोत्साहन! कलक्टर बहराइच

 


 


स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाये गये हाट का जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ


बहराइच 07 नवम्बर,उत्तरप्रदेश


राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्वयं सहायता समूह विकास खण्ड चित्तौरा की राधा स्वयं सहायता समूह ग्राम बेगमपुर, गंगा स्वयं सहायता समूह, ग्राम बगौड़ा व विष्णु स्वयं सहायता समूह, ग्राम डीहा, विकास खण्ड बलहा की उजाला स्वयं सहायता समूह व कृष्णा स्वयं सहायता समूह ग्राम मझौवा भुलौरा, विकास खण्ड कैसरगंज की लक्ष्मी महिला स्वयं सहायता समूह ग्राम बगहिया तथा विकास खण्ड फखरपुर की सूरज पे्ररणा स्वयं सहायता समूह इन्दूर व अन्य समूहों द्वारा उत्पादित वस्तुओं लईया-चूरा, मशाला, मिट्टी के बर्तन, दीप, दीप कलश, डिर्जेन्ट पाउडर, दोना पत्तल, लेडीज पर्स, चप्पल आदि का विकास भवन के पास लगाये गये हाट का जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने शुभारम्भ किया। शुभारम्भ के उपरान्त उन्होंने लगाये गये वस्तुओं का अवलोकन करते हुए इस प्रयास की सराहना की।


जिलाधिकारी ने मिट्टी के गोल्लक भी खरीदा। उन्होंने सीडीओ कविता मीना, डीडीओ राजेश कुमार मिश्र, पीडीडीआरडीए अनिल कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि समूहों द्वारा उत्पादित वस्तुओं की बिक्री के लिए नगर क्षेत्र में स्थाई व्यवस्था सुनिश्चित करायें।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form