पुणे का ए टी यम हैकर मुकेश कानपुर में धराया !

पुणे से फरार एटीएम हैकर मुकेश यादव कानपुर से गिरफ्तार


 


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ


उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स और पुणे महाराष्ट्र की क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए पुणे से वांछित चल रहे एटीएम हैकर गिरोह के मास्टर माइण्ड मुकेश यादव को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया। रविवार को यूपी एसटीएफ प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसटीएफ और पुणे की क्राइम ब्रान्च टीम ने सूचना के आधार पर कल देर रात कानपुर के सरसौल फ्लाई ओवर से बाइक सवार एटीएम हैकर गिरोह के मास्टर माइण्ड मुकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया।


उसके पास से दो मोबाइल, एटीएम कार्ड आदि बरामद किए। उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर को पुणे में एटीएम हैकर गिरोह के सदस्य कानपुर निवासी संदीप कुमार और फतेहपुर बिन्दकी निवासी अरविन्द को 58 एटीएम कार्ड के साथ पुणे क्राइम ब्रान्च की टीम ने गिरफ्तार किया था, जिसके सम्बन्ध में थाना सिंहगढ़ पर धारा 465/467/468/471/420 /120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया था।


घटना का मुख्य अभियुक्त व मास्टर माइण्ड मुकेश यादव उस समय भागने में सफल हो गया था।उन्होंने बताया कि वांछित बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए पुणे क्राइम ब्रांच ने एसटीएफ से सम्पर्क कर इसे गिरफ्तार करने में सहयोग का अनुरोध किया था। इसी क्रम में एसटीएफ की कानपुर फील्ड यूनिट ने वांछित अभियुक्त मुकेश यादव के सम्बन्ध में विभिन्न माध्यमों से सूचना संकलित कर शनिवार रात करीब सवा 11 बजे सरसौल, फ्लाई ओवर के आगे महराजपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया।


पूछताछ पर इसने बताया कि कानपुर और आस-पास के जिलो में काफी नवयुवक एटीएम मशीन की तकनीकी खामियों का फायदा उठाकर उत्तर प्रदेश व विभिन्न राज्यों में जाकर धोखाधड़ी करके एटीएम मशीन से अनाधिकृत रूप से पैसों का विड्राल कर लेते हैं तथा बैंको को भारी मात्रा में आर्थिक क्षति पहुॅचाते है।


इसी क्रम में पुणे सिटी में 23 से 27 अक्टूबर तक इन लोगों ने भिन्न-भिन्न एटीएम से लाखों रूपये की अवैध निकासी की थी, जिसके बाद आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार मुकेश यादव को आज कानपुर सीएमएम न्यायालय में प्रस्तुत कर क्राइम ब्रान्च पुणे ने तीन दिन के ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर उसे पुणे रवाना कर दिया गया है. 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form