पेंसनर्स को आनलाईन जीवित प्रमाणपत्र देने की सुविधा.सी टी ओ जौनपुर

 


आनलाइन जीवित प्रमाण पत्र भरने की सुविधा


जौनपुर ,उत्तरप्रदेश


  वरिष्ठ कोषाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि कोषागार जौनपुर से पेंशन प्राप्त कर रहें समस्त श्रेणी के पेंशनरों को जिनके जीवित प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त हो गयी है वे कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुयें निर्धारित पटल पर जीवित प्रमाण पत्र माह नवम्बर, दिसम्बर में बैंक शाखा द्वारा प्रमाणित फोटो युक्त पेंशन पासबुक, पेंशनर परिचय पत्र, पी0पी0ओ0 की प्रतिध्आधार कार्ड, पैन कार्ड   के साथ उपस्थित होकर अवश्य प्रस्तुत कर दें, जिससे आगे उनकी पेंशन प्रेषण में कोई अवरोध न हो।


राज्य विघुत परिषद के ऐसे पेंशनर जिनकी जीवित प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त नही हुई है वे माह मई 2021 में अपना जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें।  ऐसे पेंशनर जिन्होने डिजीटल जीवन प्रमाण पत्र हेतु कोषागार में उपस्थित होकर अपना रजिस्टेªशन करवा लिया है अपने आधार कार्ड पर किसी भी नजदीकी जीवन प्रमाण पत्र केन्द्रध्नागरिक सुविधा केन्द्र जहाॅ पर बायोमेट्रिक सुविधा उपलब्ध है से निर्धारित   पर जाकर माह नवम्बरध्दिसम्बर 2020 में अपना डिजीटल जीवन प्रमाण पत्र भरें अथवा इण्ड़िया पोस्ट पेमेंट्स बैंक   के डिजीटल लाइफ सार्टीफिकेट   जनरेशन के डोरस्टेप प्रोग्राम के अन्तर्गत अपने नजदीकी पोस्ट आफिस के पोस्टमैन अथवा ग्रामीण डाक सेवक से सम्पर्क कर घर बैठे डिजीटल लाईफ सार्टीफिकेट (आनलाइन जीवित प्रमाण पत्र) भरने की सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है। कोविड-19 संक्रमण को देखते हुये उन्हें कोषागार में उपस्थित होने की आवश्यकता नही है।  


 


                                               


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form