पीड़िता के साथ अश्लील हरकत पर कप्तान ने दरोगा को किया निलंबित ।

यूपी पुलिस का शर्मनाक रूप!


 


दरोगा, पीड़िता से करने लगा अश्लील बातें, एसपी ने किया निलंबित


 


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ


 भदोही यूपी पुलिस का शर्मनाक चेहरा एक बार फिर सामने आया है। सौतेली मां के जुल्म से परेशान होकर पुलिस से गुहार लगाने पहुंची युवती को दरोगा ही परेशान करने लगा। युवती का मोबाइल नंबर लेकर अश्लील बातें करने लगा। सौतेली मां के खिलाफ कार्रवाई के लिए युवती को हम बिस्तर होने (साथ सोने) का दबाव बनाने लगा। युवती ने दरोगा की बातें रिकार्ड कर एसपी से शिकायत कर दी।


एसपी ने दरोगा को निलंबित कर जांच का आदेश दिया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा भी दर्ज कराने की बात कही है।मामला भदोही के चौरी क्षेत्र का है। शहर के एक मोहल्ला निवासी युवती की मां की मौत कई साल पहले हो चुकी है। पिता ने दूसरी शादी कर ली। घर में आई सौतेली मां लगातार उसे परेशान कर रही थी। पिछले महीने युवती को घर से निकाल दिया। युवती सौतेली मां की शिकायत लेकर भदोही कोतवाली पहुंची। कोतवाल ने मामला कस्बा भदोही का होने के कारण उसे कस्बा चौकी प्रभारी दरोगा संतोष राय के पास भेज दिया। दरोगा ने युवती से लिखित शिकायत के साथ ही मोबाइल नंबर भी ले लिया।


शिकायत लेने के बाद भी दरोगा ने कार्रवाई तो कुछ नहीं की बल्कि युवती को फोन कर बातें करने लगा। दरोगा ने फोन पर युवती से अश्लीलता शुरू कर दी। घर में दोबारा प्रवेश कराने और सौतेली मां पर कार्रवाई के बदले हम बिस्तर होने का दबाव बनाने लगा। युवती के कई बार इनकार के बाद भी दरोगा नहीं माना।इसके बाद युवती ने एसपी से शिकायत की। दरोगा की अश्लील बातों वाला आडियो भी दिया। मामला सामने आते ही एसपी राम बदन सिंह ने दरोगा को निलंबित करते हुए एएसपी को मामले की जांच सौंपी दी। एसपी ने कहा कि जांच रिपोर्ट में मामला सही होने पर दरोगा के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा. 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form