नानपारा में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न

तहसील नानपारा में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस


बहराइच 03 नवम्बर,उत्तरप्रदेश


आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह नवम्बर के प्रथम मंगलवार को तहसील नानपारा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, उप जिलाधिकारी नानपारा सूरज पटेल (आई.ए.एस.) व पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव के साथ आये हुए फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई करते हुए प्राप्त 74 प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जन समस्याओं का निस्तारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है इसलिए सभी अधिकारी विभिन्न स्तरों से प्राप्त जन शिकायतों का गुणवत्तापरक समयबद्धता के साथ निस्तारण करायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी अधिकारी कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव का पालन करते हुए अपने कार्यालय के स्टाप को भी इसका पालन करायें। धान क्रय केन्द्रों का सुचारू रूप से संचालन किया जाय। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही व उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने बताया कि मा. मुख्यमंत्री के निर्देश हंै कि धान क्रय केन्द्र के संचालन के सम्बंध में प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।


उल्लेखनीय है कि समाधान दिवस के दौरान खाद्य एवं रसद विभाग, समाज कल्याण, प्रोबेशन, स्वास्थ्य, बाल विकास, दिव्यांग कल्याण विभाग आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाय गये थे। बाल विकास विभाग के स्टाल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी शम्भु कुमार, पुलिस अधीक्षक डा. विपिन कुमार मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, उपजिलाधिकारी नानपारा सूरज पटेल, विधायक नानपारा माधुरी वर्मा के प्रतिनिधि पूर्व विधायक दिलीप कुमार वर्मा ने छः गर्भवती महिलाओं अपशाना, रेखा, प्रेमा देवी, शरमीन, विकीस बानों, खुशबू की गोदभराई तथा विनय यादव, सुधाकर व गुड़िया का अन्नप्राशन कराया।


इसी प्रकार अन्य तहसीलों में सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील पयागपुर में प्राप्त 55 में से 05, सदर बहराइच में 56 में 04 महसी में 60 के सापेक्ष 07, मिहींपुरवा मोतीपुर में 24 के सापेक्ष 04 तथा कैसरगंज में प्राप्त 114 के सापेक्ष 02, प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव, प्रशिक्षु आईएफएस चिंतन डोबारिया, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा, पीडीडीआरडीए अनिल कुमार सिंह, एसओसी पारसनाथ वर्मा, सीवीओ डा. बलवन्त सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form