मुख्तार की शान को शाशन ने किया ध्वस्त !

 


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ


गाजीपुर में बाहुबली मुख्‍तार अंसारी की शान गजल होटल को काफी कानूनी लड़ाई के बाद रविवार की सुबह प्रशासन ने ध्‍वस्‍तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। पांच बुलडोजर सुबह साढे सात बजे से ही ध्‍वस्‍तीकरण के कार्य में लग गये। बुलडोजर के गरजना से शहरवासियो की नींद खुली। सन् 2004 के लगभग इस होटल का निर्माण मुख्‍तार अंसारी ने कराया था, निर्माण के बाद से ही इस होटल पर ग्रहण लग गया।


इसके मालिक निर्माण के बाद से आज तक जेल में ही है। कई बार जिला प्रशासन ने इसकी नापी कराई लेकिन इसको गिराने में सफलता नही मिली। योगी सरकार में एक बार फिर गजल होटल को गिराने की प्रक्रिया शुरू हुई। विनियमित क्षेत्र के अधिकारी एसडीएम सदर ने होटल के मालिकान अब्‍बास अंसारी व उमर अंसारी को नोटिस दिया कि इसका निर्माण अवैध है स्‍वंय अतिक्रमण को गिरा दे वर्ना प्रशासन गिरवा देगा जिसका खर्च होटल के मालिको को देना पड़ेगा।


इस नोटिस के खिलाफ अब्‍बास अंसारी आदि ने हाईकोर्ट इलाहाबाद में अपील किया। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी के अध्‍यक्षता में गठित नियंत्रत प्राधिकारी बोर्ड ने अपील को निस्‍तारित करने के लिए आदेश दिया। शनिवार को बोर्ड ने अब्‍बास अंसारी और उमर अंसारी द्वारा दाखिल दो अपील को तथ्‍यहिन करार कर खारिज कर दिया और एसडीएम के ध्‍वस्‍तीकरण के फैसले को सही माना।


रविवार की सुबह एडीएम राजेश सिंह, एडीएम सुशील कुमार श्रीवास्‍तव, एसडीएम सदर प्रभाष कुमार, एसडीएम सेवराई रमेश मौर्या, एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, सीओ सिटी ओजस्‍वी चावला, शहर कोतवाल विमल मिश्रा के नेतृत्‍व में भारी संख्‍या में पुलिस गजल पर पहुंच गयी। करीब पांच बुलडोजर सुबह सात बजे से ही ध्‍वस्‍तीकरण का कार्य शुरू कर दिये। जिस समय ध्‍वस्‍तीकरण किया जा रहा था उस समय महुआबाग व मिश्रबाजार को चारो तरफ से सील कर रखा था किसी को भी जाने की अनुमति नही थी। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form