लक्षमण को शक्ति लगते ही रामादल स्तब्ध !

लक्ष्मण को शक्ति लगने पर रामादल में खलबली


जौनपुर, उत्तरप्रदेश


। सिरकोनी ब्लाक के अंतर्गत कजंगाव क्षेत्र के गोपीपुर गांव में   हो रही ऐतिहासिक बुढ़वा बाबा रामलीला समिति के तत्वावधान में शुक्रवार की रात को अंतिम दिन रामलीला में लक्ष्मण शक्ति, कुम्भकरण वध व मेघनाथ वध का भावपूर्ण मंचन किया गया। रामलीला का शुभारंभ   अजय त्रिपाठी ने फीता काटकर किया और विशिष्ट अतिथि  विक्रम गुप्त ने रामकृजानकी की आरती उतारी। रामलीला समिति के प्रबंधक रविन्द्र बहादुर सिंह पप्पू,अध्यक्ष धीरज सिंह, उपाध्यक्ष प्रधान मनोज सिंह, सत्यपाल सत्तू, डायरेक्टर संतोष सिंह दद्दा, उप डायरेक्टर सूर्यभान सिंह, संगठन मंत्री अनुज सिंह,ने माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया।


रामलीला के शुरूआत मे जस्ट डांस ग्रुप के डायरेक्टर कृष्ण मुरारी मिश्रा द्वारा प्रस्तुत राधे कृष्ण की झांकी देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। गायक नितेश सिंह एक से गीत सुनाकर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।  मंचन के अंतिम दिन लक्ष्मण शक्ति के दृश्य में मेघनाथ द्वारा लक्ष्मण को शक्ति बाण लगने पर रामादल में खलबली मच जाती है। राम सेना शोक में डूब जाते हैं।


प्रभू राम ने हनुमान को सुषेन वैध द्वारा बताए गये द्रोणागिरी पर्वत से संजीवनी बूटी लाने को कहते हैं। राम का विलाप देख दर्शकों के आंखों से आंसू छलक गये एवं लोग भाव-विभोर हो गये। हनुमान के संजीवनी बूटी लेकर लौटते ही रामादल में खुशी की लहर छा गयी। फिर सुषेण वैद्य के उपचार के बाद लक्ष्मण को होश आ जाता है और रामा दरबार में खुशी की लहर दौड़ जाती है। लोग श्री राम का जयकारा लगाने लगते हैं जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form