किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान पर कलक्टर बस्ती ने प्रतिवद्धता जताई

 


बस्ती 03 उत्तरप्रदेश,  वर्ष 2019-20 में रु० 62974 लाख के सापेक्ष 48539 लाख रुपये  किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान किया गया है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने शेष 14434 लाख रुपये का शीघ्र भुगतान करने का निर्देश दिया हैं। कैम्प कार्यालय में आयोजित गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि 450 लाख रुपये गन्ना विकास अंशदान का भुगतान भी सुनिश्चित कराए।


         समीक्षा में उन्होंने पाया कि बलरामपुर चीनी मिल, बभनान द्वारा सर्वाधिक 35736 लाख के सापेक्ष 31946 लाख रुपए कुल 89 प्रतिशत गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया है। चीनी मिल के प्रबंधक द्वारा अवगत कराया गया कि 23 नवंबर तक संपूर्ण गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अवशेष गन्ना मूल्य रु० 3790 लाख तथा गन्ना विकास अंशदान 167 लाख रुपए भी 23 नवंबर तक भुगतान करें।


        उ०प्र० राज्य चीनी एवं गन्ना विकास निगम मुंडेरवा का चीनी मिल द्वारा रु० 13986 लाख के सापेक्ष रु० 11506 लाख कुल 82 प्रतिशत का भुगतान किया गया है। मिल के प्रबंधक ने बताया कि 03 करोड रुपए का भुगतान 24 घंटे के भीतर कर दिया जाएगा तथा अवशेष गन्ना मूल्य एवं विकास अंशदान इसी माह भुगतान कर दिया जाएगा।


    बजाज हिंदुस्तान शुगर लि०, अठदमा द्वारा रु०13251 लाख के सापेक्ष मात्र रु० 5086 लाख कुल 38 प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान किया गया है। यहां गन्ना विकास अंशदान का भी सर्वाधिक 177 लाख बकाया है। जिला गन्ना अधिकारी रंजीत निराला ने बताया कि मा० उच्च न्यायालय द्वारा भी संपूर्ण गन्ना मूल्य किसानों को भुगतान करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के गन्ना आयुक्त द्वारा आरसी जारी किया गया है जिसके क्रम में तहसीलदार रुधौली को चीनी मिल के चल- अचल संपत्ति को कुर्क करके मूल्यांकन करते हुए अग्रिम कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है।


     बैठक में गन्ना मिल के अजय दुबे, पवन चतुर्वेदी, डॉ० आरएन त्रिपाठी, जीएम बृजेंद्र द्विवेदी, एडीएम रमेश चन्द्र, तहसीलदार सदर पवन जयसवाल, रुधौली के प्रमोद कुमार उपस्थित रहे


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form