कड़ी सुरक्षा के बीच जौनपुर(मल्हनी),में 43 प्रतिशत मतदान

 


जौनपुर, उत्तरप्रदेश


मल्हनी विधानसभा उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को शान्तिपूर्ण मतदान हुआ।   उपचुनाव में तीन बजे तक 43 फीसद मतदान हुआ। वहीं शाम चार बजे तक पचास फीसद तक मतदान हो चुका था। सुबह आठ बजे तक बूथों पर मतदाताओं की संख्या कम रही। आठ बजे के बाद बढ़ी मतदाताओं की भीड़ के बीच नौ बजे तक 6.5 फीसद, 11 बजे तक 15 मतदाताओं ने वोट डाला। इसके बाद एक बजे तक यह आंकड़ा बढ़कर 30 फीसद पर पहुंच गया।सभी बूथों पर वोटिंग निर्धारित समय सुबह 7 बजे से शुरू हुआ।


जैसे ही मतदान का शुभारंभ हुआ मतदाता अपने घरो से निकलकर बूथों की ओर पहुंच रवाना होना शुरू हो गये। शुरूआती दौर में वोटो की रफ्तार कुछ धीमी जरूर है लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओं की भीड़ बूथों पर बढ़ने लगी। 554 बूथों में से 5 पर वीवीपैट, ईवीएम व थर्मल स्कैनर की खराबी के चलते विलम्ब से मतदान शुरू हो सका। बूथ संख्या 219, 277 , 357, 191 व 299 पर मतदान 30 से 35 मिनट विलंब से शुरू हो सका है।  करंजाकला गांव के प्राथमिक विद्यालय पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत पर पहुंचे जोनल मजिस्ट्रेट ने जांच की। प्राथमिक विद्यालय पर बने बूथ पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत थी कि मतदान अधिक हुआ है और दिखाई कम पड़ रहा है। इस पर जोनल मजिस्ट्रेट-2 मयफोर्स करंजाकला बूथ पर पहुंचे और जानकारी ली। उपचुनाव में तीन बजे तक 43 फीसद मतदान हुआ।


अब तक 3,65,013 मतदाताओं में से लगभग 1,55,817 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर चुके हैं। सुबह आठ बजे तक बूथों पर मतदाताओं की संख्या कम रही। आठ बजे के बाद बढ़ी मतदाताओं की भीड़ के बीच नौ बजे तक 6.5 फीसद, 11 बजे तक 15 मतदाताओं ने वोट डाला। इसके बाद एक बजे तक यह आंकड़ा बढ़कर 30 फीसद पर पहुंच गया।प्राथमिक विद्यालय बेलवां के बूथ संख्या 356 एवं 357 के संदर्भ में सोशल मीडिया पर चलाई जा रही हंगामे की खबर निराधार साबित हुई है। दोनों ही बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चलता मिला   मल्हनी उपचुनाव में मतदान को लेकर प्राथमिक स्कूल विदुली केंद्र पर समाजवादी पार्टी व निर्दल प्रत्याशियों के समर्थकों बीच हुई तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस ने समझा-बुझाकर सभी लोगों को मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर भेजा। निर्दल प्रत्याशी धनंजय सिंह के समर्थकों का आरोप है कि समाजवादी पार्टी के समर्थक मतदान में लगातार अवरोध कर रहे हैं। मतदान के दौरान आयुक्त वाराणसी दीपक अग्रवाल ,आईजी वाराणसी रेंज विजय  सिंह मीणा पहुंचे जौनपुर जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के साथ मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और अधीनस्थों को निर्देश दियादि


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form