कार्यो में गुणवत्ता की उपेक्षा दण्डनीय अपराध....कलक्टर गोरखपुर

गोरखपुर 10 नवम्बर ,उत्तरप्रदेश


जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं समयबद्धता पर विशेष बल देते हुए कहा कि कार्य मानक के अनुरूप होने चाहिए और कार्यों का सत्यापन/गुणवत्ता की जांच भी करायी जायंे। निर्माण कार्यों में गड़बड़ी पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।


उक्त निर्देश जिलाधिकारी ने विकास भवन सभागार में आयोजित विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक करते हुए दियें। इस अवसर पर उन्हांेने सीबीओ को निर्देश दिये कि जनपद में संचालित/क्रियाशील गोशालाओ का निरीक्षण करते हुए पशुओ की संख्या, उनके स्वास्थ्य व्यवस्था एवं गोशाला की स्थिति आदि की जानकारी प्राप्त करते रहे सभी जानवरो की इयर टैंिगंग करायी जाये तथा नियमानुसार बीमा की कार्यवाही भी सुनिश्चित हो। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को निर्धारित लक्ष्य शतप्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश समाज कल्याण अधिकारी को दिये।


स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सकीय व्यवस्था, साफ सफाई, दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकांे की उपस्थिति के निर्देश देते हुए कहा कि जेई/एईएस बीमारी कीे रोकथाम हेतु निरन्तर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण कर सम्बंधित विभाग को हैण्डओवर करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दियें।


जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को समय से पेंशन उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को देते हुए कहा कि योजना से कोई भी पात्र लाभार्थी वंचित नही होने पाये और सूची का सत्यापन कर पात्रों का चयन करें तथा अपात्रों को सूची से पृथक करें। जिलाधिकारी ने कहा कि कृषको को बेहतर सिंचाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु नहरो के टेल तक पानी पहुंचाने एवं सभी नल को सही स्थिति में रहे, का निर्देश सम्बंधित अधिकारियो को दिये। उन्होंने यह भी कहा कि कृषको को खाद बीज समय से उपलब्ध कहीं भी उर्वरक की कालाबाजारी नही होनी चाहिय। कृषको को उचित मात्रा एवं निर्धारित दर पर खाद, बीज एवं उर्वरक उपलब्ध हो।


राष्ट्रीय आजीविका मिशन की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि योजना के तहत समूहांे का गठन कर उसे सक्रिय किया जाये तथा उनकी समस्याओं को प्रमुखता से निस्तारण करें। समूहांे को कम्प्यूटरीकृत कराकर डाटा फीडिंग किया जाये। उन्होंने कहा कि रोजगारपरक योजना मनरेगा के तहत अधिकाधिक कार्य कराये जाये।


जिलाधिकारी ने जल निगम को निर्देश दिये कि सभी हैण्डपम्प चालू हालत मेें होने चाहिए जल की गुणवत्ता की जांच कराते हुए रिबोर योग्य हैण्डपम्पांे को तत्काल ठीक करायें। उन्होंने बेहतर आवागमन के दृष्टिगत सड़को को गड्ढामुक्त करने के निर्देश कार्यदायी संस्थाओ को दिये।


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी इन्द्रजीत सिंह सहित विभिन्न विभागांे के अधिकारी गण उपस्थित रहें।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form