जौनपुर में सपा और देवरिया से भाजपा विजयी

 


मल्हनी उपचुनाव में सपा को विजयश्री


धनन्जय को दूसरा, भाजपा तीसरे नम्बर पर


जौनपुर,उत्तरप्रदेश


मल्हनी विधानसभा उपचुनाव में साजवादी पार्टी के प्रत्याशी लकी यादव निर्दल प्रत्याशी पूर्व सांसद धनन्जय सिंह को पराजित कर विजयश्री हासिल कर लिया है। सपा के लकी यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी धनन्जय सिह को 4459 मतो से पराजित किया। तीसरे स्थान पर भाजपा के मनोज सिंह, चैथे स्थान पर बसपा के जय प्रकाश दुबे तथा पांचवे नम्बर पर कांग्रेस के राकेश मिश्र मंगला रहे।


नवीन मण्डी परिसर चैकिया में मंगलवार को सवेरे आठ बजे से हुई मतगणना में निर्वाचित सपा प्रत्याशी लकी यादव को 72834 मत प्राप्त हुए जबकि दूसरे नम्बर पर रहे निर्दल प्रत्याशी धनन्जय सिंह को 68375 वोट ही मिले। तीसरे नम्बर पर रहे भाजपा के मनोज सिंह को 28781 मत तथा चैथे स्थान पर रहे बसपा के जय प्रकाश दुबे को 25126 मत ही मिल सके जबकि पांचवेनम्बर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी राकेश  मिश्र मंगला को 2860 मत ही प्राप्त हो सके। इस प्रतिष्ठापरक सीट को सपा ने दुबारा हासिल कर लिया है। विधायक रहे सपा के कददावर नेता पारस नाथ यादव की बीमारी के कारण हुई मौत के बाद रिक्त इस सीट पर उनके पुत्र लकी यादव ने निर्वाचित होकर अपने पिता के स्थान पर विधायक बनने का गौरव प्राप्त किया है।


मतगणना स्थल पर निर्वाचन प्रेक्षक आर गिरिजा, जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर समय निर्वाचन से संबंधित सभी अधिकारी और भारी संख्या में सुरक्षा बल मौजूद रहा।  उप निर्वाचन में अपनी दावेदारी करने वाले कुल 16 प्रत्याशियों के जनादेश की मतदाताओं द्वारा दिए गए मतों के जरिए हुई फीडिंग 1108 बैलेट यूनिट्स में लाॅक थी। ईवीएम को मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों के एजेंटों को दिखाए जाने के बाद खोला गया। खास बात यह है कि 16 प्रत्याशियों के लिए ईवीएम की 554 बैलट यूनिट्स प्रयोग हुई थी, जबकि अकेले ‘नोटा’ के लिए उतनी ही बैलेट यूनिट्स का इस्तेमाल करना पड़ा था।


इस निर्वाचन में सभी प्रत्याशियों को नकार देने वाले कुल 6667 मतदाताओं ने ईवीएम में ‘नोटा’ का बटन दबा कर अपना जनादेश दिया है। उपचुनाव में बीते 3 नवंबर को कुल 56.73 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसमें पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 55.16 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 58.46 रहा। उप चुनाव में प्राथमिक विद्यालय धिराजपुर में सर्वाधिक 80.55 प्रतिशत तो वहीं प्राथमिक विद्यालय डमरूआ में सबसे कम 38.09 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस क्षेत्र में कुल 3,65,013 मतदाता हैं, जिसमें से 1,90,563 पुरुष ,1,74,431 महिला तथा 19 अन्य मतदाता हैं । मतदान में कुल 2,07,089 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था, जिसमें 1,05,110 पुरुष तथा 1,01,979 महिला मतदाता शामिल हैं।


देवरिया से भारतीय जनतापार्टी के प्रत्याशी विजयी हुए हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form