महन्थ नृत्य गोपाल दास की स्थिति नाजुक ।

अयोध्या, उत्तरप्रदेश

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की सेहत शनिवार को अचानक फिर बिगड़ गई। उनके शरीर में ऑक्सीजन लेवल कम हो गया। लखनऊ मेदांता में डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है।


महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत 9 नवंबर को खराब हुई थी। उन्हें सांस लेने में तकलीफ सहित कई तरह की समस्याएं होने पर अयोध्या से मेदांता हॉस्पिटल लाया गया था। हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ.राकेश कपूर ने बताया कि महंत के फेफड़ों में अधिक मात्रा में खून के थक्के पाए गए, जिसे निकाला गया था। उसके बाद उनकी सेहत में बहुत सुधार हो रहा था। शनिवार को अचानक एकाएक तबियत बिगड़ गई। विश्वाश किया जाता है कि डॉक्टर स्थिति को नियंत्रण में करलगे ।
 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form