गोरखपुर ब्लड कलेक्शन हेतु मेडिवर डिजिटल हॉस्पिटल का हुआ श्रीगणेश

 


गोरखपुर 17 नवम्बर 20।  कोविड-19 महामारी के द्वारा जो मरीजों कोविड पॉजिटिव है और वह स्वास्थ्य विभाग के हॉस्पिटल एवं लैबोरेट्री में जाने में असमर्थ है उनको घर बैठे स्वास्थ्य जांच के लिए ब्लड सैंपल कलेक्शन करने के लिए मेडिवर डिजिटल हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया इसमें जो व्यक्ति घर पर होम आइसोलेटेड है उनके लिए टीम मेडिवर घर से ब्लड सैंपल कलेक्ट करेगी और जांच करके रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग एवं कोविड कमांड सेन्टर के साथ-साथ मरीज को भी दी जाएगी अभी शुरुआत में सीआरपी जांच की जा रही है


उसके बाद जिस मरीज को किसी और जांच की जरूरत होगी उसकी सूची कोविड कमांड सेन्टर के होम आइसोलेशन नोडल उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सुनीता पटेल एव सहयोगी ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर नीरज कुमार श्रीवास्तव एवं आर.आर.टी.टी के नोडल डाक्टर एस0एन0 त्रिपाठी अरबन, एस0 के0 सिंहा ग्रामीण के आदेश करेंगे उनकी भी जांच की जाएगी। कोई व्यक्ति इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के नंबरों 0551-2201796, 2202205, 9532041882, 9532797104 या मेडिवर डिजिटल हॉस्पिटल के नंबर 7084001122 पर कॉल कर सकता है जिससे उसकी सहायता की जायेगी। इसके अतिरिक्त नीरज श्रीवास्तव (ई.डी.एम.), मो0 न0 9451065121, रामेश्वर मिश्रा 9670559966 पर भी काल करके सहायता ले सकते हैं।


इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन ने फीता काटकर मेडिवर डिजिटल हॉस्पिटल के जाँच शिविर का उद्घाटन इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में किया। जिलाधिकारी ने बताया गया कि होम आइसोलेशन मरीजों का एक फार्मेट के अनुरूप लक्षण, स्वास्थ्य की स्थिति, श्वसन दर डाक्टर की, आवश्यकता, दवा की उपलब्धता कम्लीट ब्लड काउंट ,सी0पी0 स्कोर सी0आर0पी0 आदि की जानकारी प्राप्त करते किया जाता है और उसके अनुसार मरीजों को सुविधायंे उपलब्ध करायी जाती है और गम्भीर एवं कोमार्विड मरीजों को भर्ती भी कराया जाता है। अब मेडिवर के सहयोग से जांच रिपोर्ट मिलने पर मरीजों की और बेहतर देखभाल हो सकती हैं।


इस अवसर पर गणेश शंकर यादव (ए.सी.एम.ओ.), बलजीत सिंह (डी.एच.ओ.) के साथ-साथ मेडिकल हॉस्पिटल की टीम रामेश्वर मिश्रा, विजय यादव, लियाकत, मुरली, एवं शिव त्रिपाठी के साथ साथ ई0डी0एम0 नीरज श्रीवास्तव जी का विशेष सहयोग रहा।


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form