चित्तोर में यल -1अस्पताल बेड 40 मरीज एक भी नही

 


बहराइच 03 नवम्बर,उत्तरप्रदेश


 एल-1 सीएचसी चित्तौरा में कुल बेड की क्षमता 40 बेड है। यहां पर भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है तथा 40 बेड खाली हंै। एल-2 एवं ंकेयर हास्पिटल की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि महिला पाॅलीटेक्निक रिसिया मोड एल-1 हास्पिटल की क्षमता 250 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है तथा 250 बेड खाली हैं। कोविड-19 एल-2 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 200 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 13 है तथा 187 बेड खाली हैं। इस प्रकार एल-1, एल-2 एवं केयर हास्पिटल की कुल क्षमता 490 बेड के सापेक्ष भर्ती मरीजों की संख्या 13 है तथा 477 बेड खाली हैं। जबकि लखनऊ में 28 व बाराबंकी में 03, तथा होम आईसोलेशन में कुल 83 मरीज हैं। एल-2 ए.एस.एम.सी. में जनपद श्रावस्ती के 02 मरीज भर्ती है।


सैम्पल जाॅच का विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल 166079 कुल प्राप्त रिपोर्ट 165427 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 3728 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 161699 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 1739 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 14 आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 1723 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 652 है।


मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. कुल भेजे गये सैम्पल 72453 कुल प्राप्त रिपोर्ट 71801 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 1823 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 69978 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 652 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 09 आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 641 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 652 है। इसी प्रकार ट्रू-नाट द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 5312, कुल प्राप्त रिपोर्ट 5312 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 432 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 4880 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 71 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 03, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 68 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। जबकि एंटीजन द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 88314 कुल प्राप्त रिपोर्ट 88314 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 1473 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 86841 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 1016 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 02 आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 1014 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। ट्रीटमेन्ट का विवरण देते हुए सी.एम.ओ. ने बताया कि कुल पाजिटिव केस प्रारम्भ से 3728 कुल ठीक हुए केस 1446, आज डिस्चार्ज व्यक्ति 03, कुल मृतक संख्या 66, होम आईसोलेशन ओवर 2076 तथा कुल ऐक्टिव केस की संख्या 140 है।


सी.एम.ओ. ने बताया कि एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन की संख्या 80 है जिसमें तहसील कैसरगंज में 16, महसी में 11 नानपारा में 14, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 04, पयागपुर 23 तथा तहसील सदर 12 हैं। सी.एम.ओ. ने बताया कि आज घोषित कन्टेनमेन्ट ज़ोन शून्य हैं जिसमें तहसील कैसरगंज में शून्य, महसी में शून्य, नानपारा में शून्य, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में शून्य, पयागपुर में शून्य, सदर बहराइच में शून्य है। सीएमओ ने यह भी बताया कि उनके कार्यालय में 24 घण्टे चिकित्सकों की टीम सहित जनमानस की सहायता हेतु कन्ट्रोल रूम संचालित है जिसका दूरभाष नम्बर 05252-232417 तथा मो.न. 9369842855 व 8881324365 है


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form