छप्पन भोग के साथ अन्नकूट सम्पन्न

 


 अन्नकूट पर मंदिरों में उमड़ी आस्था, धर्मशाले का हुआ उद्घाटन


बस्ती, उत्तरप्रदेश


अन्नकूट, गोवर्धन पूजा के अवसर पर जनपद के अनेक प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजन, अनुष्ठान और संक्षिप्त भण्डारे के साथ ही भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया। पौराणिक काली मंदिर, श्रीराम जानकी मंदिर, उदासीन मंदिर सहित अनेक मंदिरों में अन्नकूट उत्सव के साथ ही 56 भोग लगाकर स्तुति, प्रार्थना की गई। मंगलबाजार स्थित पंचायती मंदिर में अन्नकूट के अवसर पर नव निर्मित धर्मशाला का उद्घाटन पूर्व विधायक राना कृष्ण किंकर सिंह के पुत्र राना नागेश प्रताप सिंह ने किया।


इस अवसर पर संस्थापक सचिव श्यामलाल पंसारी ने भक्तों में अन्नकूट का प्रसाद वितरित करते हुये आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पवन कसौधन, सूर्य कुमार शुक्ल, मनोज कुमार, अष्टभुजा सोनी, जगदम्बा प्रसाद, कृष्ण गोपाल, अश्विनी गुप्ता, शिव प्रसाद सर्राफ, राजेन्द्र प्रसाद सर्राफ जगन्नाथ प्रसाद सर्राफ, सूर्य नरायन कसौधन, गौरव भारत, मोतीलाल, मणिलाल, संजय जायसवाल,  दीनानाथ साहू, चेतनमल सिन्धी, संजय द्विवेदी, श्याम मोहन मद्धेशिया, सुनील कसौधन, अनिल कुमार, अदालत प्रसाद, विनोद सर्राफ, राम विलास कसौधन, शिवकुमार कसौधन आदि ने योगदान दिया


 


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form