एक ही समय एकही व्यक्ति दो विद्यालयो से वेतन उठा शिक्षा की शुचिता को किया कलंकित !

 

  

बस्ती: एक ही समय में दो विद्यालयों से ले लिया वेतन

बस्ती, उत्तरप्रदेश

अजीब सा मामला है बस्ती शिक्षा विभाग में,एक ही समय में दो विद्यालयों से वेतन लेने के मामले में देशराज नारंग इंटर कॉलेज वाल्टरगंज के प्रधानाचार्य रमेश सिंह के खिलाफ दो सदस्यीय उच्च स्तरीय टीम जांच कर रही है। पूर्व में राष्ट्रीय कृषक इंटर कॉलेज सूदीपुर में बतौर प्रधानाचार्य रहते हुए केंद्रीय विद्यालय से भी वेतन आहरित करने का उन पर गम्भीर आरोप है। टीम ने केंद्रीय विद्यालय व डीआईओएस कार्यालय बस्ती से वेतन संबंधी अभिलेख मंगा लिए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों जगह से वेतन हासिल करने की पुष्टि हो गई है। देर सबेर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई तय मानी जा रही है।

माध्यमिक शिक्षा आयोग से प्रधानाचार्य के पद पर चयन के बाद रमेश सिंह की पहली तैनाती सूदीपुर में हुई थी। इससे पूर्व वे केंद्रीय विद्यालय गोंडा में प्राथमिक शिक्षक के तौर पर कार्यरत थे। उन पर आरोप है कि तीन माह 14 दिन का वेतन उन्होंने केंद्रीय विद्यालय व इंटर कॉलेज सूदीपुर दोनों जगहों से लिया है। इसके बाद वें वहां से स्थानांतरित होकर देशराज नारंग इंटर कॉलेज वाल्टरगंज में आ गए। रमेश सिंह पर गलत अभिलेखों के सहारे प्रधानाचार्य पद पर काबिज होने का मामला चल रहा है। इसी बीच जेडी माध्यमिक शिक्षा कार्यालय को उनके दो विद्यालयों से वेतन आहरित करने की शिकायत पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने डीडीआर डॉ. ओम प्रकाश के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम गठित कर रिपोर्ट तलब की है। जेडी मनोज कुमार द्विवेदी का कहना है कि मामला वित्तीय अनियमितता से जुड़ा होने के कारण डीडीआर व एओ की जांच टीम बनाकर रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट में अगर आरोपों की पुष्टि होती है तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form