बस्ती, उत्तरप्रदेश
आज एक तरफ गोपाष्टमी है दूसरी तरफ कसाईयों ने गौ हत्या करने की चेष्टा से ट्रक में गौमाता को भरकर ले जा रहे थे हिंदू युवा वाहिनी जनपद बस्ती के पदाधिकारियों ने सूचना पाते ही चौतरफा घेर कर बड़े वन चौराहे पर ट्रक को पकड़कर चौकी इंचार्ज बड़ेबन को सुपुर्द किया और कसाईयों को जेल भेजा गया। जिसमें रामदिनेश चौधरी जी विवेक श्रीवास्तव जी की अहम भूमिका रही।
विनय सिंह जिला महामंत्री हियुवा बस्ती गाय अयोध्या जनपद से लादकर पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे इनको पकड़ने में एक सिपाही को भी चोट आया है कोतवाली के अंतर्गत कोतवाल ने मुकदमा पंजीकृत कर दिया है