मन्दिर के साधू का गला रेता, अधमरा कर छोड़ा



सन्तकबीरनगर, उत्तरप्रदेश

  संतकबीरनगर जिले में धनघटा थाना क्षेत्र के पचरा डिहवा स्थित देइमाई मन्दिर के पुजारी की सोते समय बदमाशों ने गला रेत हत्या का प्रयास किया। पुजारी को गंभीर स्थिति में सीएचसी हैंसर में भर्ती कराया गया। जहां पुजारी की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।धनघटा थाने के ग्राम तिलकूपुर निवासी भानू दास (55) पचरा डिहवा स्थित देइमाई मन्दिर पर पूजा-पाठ का काम करते थे।

 बुधवार की रात भोजन कर पुजारी भानू दास सोने चले गए। बताया जाता है कि रात लगभग ग्यारह बजे कुछ बदमाश मन्दिर में घुसे और वहां सो रहे पुजारी के गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसी बीच मन्दिर के बगल के रास्ते से कुछ राहगीर गुजर रहे थे। उन लोगों को देख बदमाश पुजारी को अधमरा छोड़ भाग निकले। बदमाशों को भागते देख राहगीरों को कुछ शक हुआ।

 मन्दिर में पहुंचकर पुजारी को खून से लथपथ देखा। इसकी सूचना गांव वालों को दी। सूचना पर अनेक ग्रामीण मन्दिर पर पहुंच गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। ग्रामीणों की मदद से घायल पुजारी को सीएचसी हैंसर पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने पुजारी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। 


बाद में हालत बिगड़ने पर पुजारी को वहां से मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर किया गया है। घटना का कारण पैतृक संपत्ति का विवाद बताया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form