आर्थिक जनगणना अभियान को विधायक दयाराम चौधरी ने दिखाया हरी झण्डी

 


बस्ती ,23 नवम्बर ,उत्तर
नगर पालिका क्षेत्र के वार्डो में आर्थिक जनगणना का कार्य लगातार जारी है। अब तक 15  वार्डो में आर्थिक जनगणना का कार्य  पूरा हो चुका है। इसी क्रम में सरकारी कार्यालयों, अधिकारियों, कर्मचारियों के आवासों पर भी प्रगणक आर्थिक जनगणना कर रहे हैं। सोमवार को सदर विधायक दयाराम चौधरी ने रोडवेज तिराहे पर हरी झण्डी दिखाकर समूचे नगरीय क्षेत्र के आर्थिक जनगणना कार्य तेज करने पर जोर दिया। कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से समूचे प्रदेश में आर्थिक जन गणना का कार्य कराया जा रहा है। इसके आंकड़े आने के बाद विकास कार्यो की रूप रेखा बनाने में सुविधा होगी।
इसी क्रम में मुरलीजोत,  पिकौरा बक्श  में आर्थिक जनगणना का कार्य शुरू किया गया है। मुरलीजोत की सभासद ममता सोनकर और पिकौरा बक्श की सभासद शालू यादव ने अपने-अपने वार्डो में हरी झण्डी दिखाकर आर्थिक जनगणना कार्य शुरू करने के साथ ही हर स्तर पर सहयोग का आश्वासन दिया।  दिसम्बर माह के अंत तक सभी वार्डो में आर्थिक जनगणना पूरा हो जाने की उम्मीद है।


कॉमन सर्विस सेण्टर (सी.एस.सी.) के जिला प्रबंधक राहुल सिंह और सौरभ गुप्ता ने बताया कि  आर्थिक जनगणना का कार्य नगरीय क्षेत्रों में निरन्तर जारी है, अब तक वैरिहवा, आवास विकास, रामेश्वरपुरी, महरीखांवा बेलवाडाडी और विशुनपुरवा, तुरकहिया, कटरा, ओरीजोत, कम्पनीबाग, माली टोला, पुराना डाकखाना, पिकौरादत्तू राय, पिकौरा शिवगुलाम, रौतपार वार्डो में  आर्थिक जनगणना का कार्य  पूरा हो चुका है।  आर्थिक जनगणना को पूर्ण करने के लिये लगातार कार्य जारी है।  आर्थिक जनगणना को हरी झण्डी दिखाकर शुरू करते समय गौतम यादव, अरविन्द सोनकर, अजय कुमार श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, प्रमोद, अभिजीत श्रीवास्तव, अमित, मो. शाहिद, गौरव, शिवानी, तन्वी, पूजा, शहबाज अर्सलान, मेराज, अशरफ, पूजा, तन्वी, सुमैया, अजय कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form