शिक्षक,स्नातक चुनाव हेतु पहचान पत्र के विकल्प जारी किया चुनाव अधिकारी ने !

 


गोरखपुर 22 नवम्बर ,उत्तरप्रदेश
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार उ0प्र0 विधान परिषद के गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन 2020 के लिए 01 सितम्बर 2020 को होने वाले मतदान में प्रतिरूपण को रोकने की दृष्टि से मतदान के समय अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा, परन्तु वे मतदाता जो अपना पहचान पत्र प्रस्तुत नही कर पाते है उन्हें निम्न वैकल्पिक दस्तावेजों मतदान स्टाप को प्रस्तुत करना होगा।
यह जानकारी देते हुए अपर आयुक्त/सहायक रिटर्निग आफिसर गोरखपुर- फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन ने बताया है कि पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक घरानों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये आधिकारिक पहचान पत्र, शैक्षिक संस्थाओं, जिनमें संबंधित शिक्षक/स्नातक निर्वाचन क्षेत्र को निर्वाचक नियोजित हो, द्वारा जारी सेवा पहचान पत्र, विश्वविद्यालय द्वारा जारी उपाधि/डिप्लोमा को प्रमाण पत्र मूलरूप में ,सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता संबंधित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form