बस्ती,उत्तरप्रदेश,27 नवम्बर
समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय शिबलू ने शुक्रवार को कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं से सम्पर्क कर गोरखपुर-फैजाबाद विधान परिषद खण्ड शिक्षक निर्वाचन के समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अवधेश कुमार यादव के समर्थन में बदलाव के लिये मतदान का आग्रह किया।
अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप यादव के दिशा निर्देश में सम्पर्क के दौरान अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय शिबलू ने कहा कि पूर्व के सपा की सरकार में वित्त विहीन शिक्षकों को मुख्य धारा में लाने, उन्हें आर्थिक मदद बैंक खातों के माध्यम से किये जाने की पहल किया गया था किन्तु सत्ता परिवर्तन के साथ ही भाजपा सरकार ने उसे स्थगित कर दिया।
अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप यादव के दिशा निर्देश में सम्पर्क के दौरान अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय शिबलू ने कहा कि पूर्व के सपा की सरकार में वित्त विहीन शिक्षकों को मुख्य धारा में लाने, उन्हें आर्थिक मदद बैंक खातों के माध्यम से किये जाने की पहल किया गया था किन्तु सत्ता परिवर्तन के साथ ही भाजपा सरकार ने उसे स्थगित कर दिया।
यहीं नहीं सपा की सरकार में मुख्यमंत्री के रूप में अखिलेश यादव ने जिन शिक्षा मित्रों को सहायक शिक्षक के रूप में नियुक्ति दिया था भाजपा सरकार ने शिक्षा मित्रों को दर-दर भटकने को मजबूर कर दिया। कहा कि अब समय आ गया है कि सपा प्रत्याशियों को मतदाता अवसर दें जिससे प्रदेश में शिक्षक समस्याओं का जमीनी धरातल पर समाधान हो। सम्पर्क के दौरान मुख्य रूप से अमरेश दूबे, परमबीर सिंह, जितेन्द्र कुमार, प्रवीण त्रिपाठी, पवन दूबे, नन्हें सिंह आदि शामिल रहे।